Karauli today news: राजस्थान के करौली नगर पालिका सपोटरा के पटेल स्टेडियम तुरसंगपुरा में 5 अगस्त से शुरू हुई पांच दिवसीय राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन हो गया.
Trending Photos
Karauli news: राजस्थान के करौली नगर पालिका सपोटरा के पटेल स्टेडियम तुरसंगपुरा में 5 अगस्त से शुरू हुई पांच दिवसीय राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन हो गया. विजेता खिलाड़ियों और विजेता टीम को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया और उनका हौसला अफजाई की गई. शारीरिक शिक्षक लखनलाल मीणा बापौती ने बताया कि राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह से पूर्व महिला वर्ग से पायल मीना की खो-खो टीम बनाम खुशबू मीना की खो खो टीम के मध्य फाइनल मुकाबला हुआ जिसमें पायल मीना की टीम विजेता रही.
कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत हुई और बालिकाओं के द्वारा स्वागत गान की प्रस्तुति दी गई तथा समापन समारोह में आए हुए अतिथि गणों का माला और साफा पहना कर सम्मान किया गया.समापन समारोह के मध्य में दी गई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया. समापन समारोह में पांच दिवसीय राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल प्रतियोगिता 2023 के समापन समारोह में कबड्डी, क्रिकेट, फुटबॉल, खो-खो, एथलेटिक्स प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों और विजेता टीम को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. जो जिला स्तर पर आयोजित होने वाली जिला स्तरीय शहरी खेल प्रतियोगिता में सपोटरा शहर का प्रतिनिधित्व कर अपनी प्रतिभा दिखाएंगे.
यह भी पढ़े- Video: नई बहुओं ने घूंघट काढ़ कर किया कमरतोड़ डांस, संस्कारी लुक में भाभियों ने काटा हल्ला
समापन समारोह के मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी यशवंत मीणा, विशिष्ट अतिथि नगर पालिका चेयरमैन बर्फी देवी और समापन समारोह की अध्यक्षता कर रहे नगरपालिका अधिशासी अधिकारी शंभूलाल मीणा ने संबोधित करते हुए कहा कि खेलों में हार जीत कोई मायने नहीं रखती, खेलों में हार जीत एक सिक्के के दो पहलू है हमें खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए और किसी प्रकार की द्वेषता नहीं रखनी चाहिए खेलों के माध्यम से शारीरिक और बौद्धिक विकास होता है. हमें हमारे जीवन में खेल को निरंतर बनाए रखना चाहिए.
यह भी पढ़े- World News: बिल्ली को जान से मारने की धमकी देकर करता रहा चचेरी बहन से बलात्कार, ऐसे खुली पोल
उपखंड अधिकारी यशवंत मीणा ने राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम की घोषणा की तथा प्रतियोगिता के ध्वज को ससम्मान नीचे उतारकर अधिशासी अधिकारी शंभूलाल मीणा को सुपुर्द किया. और सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया गया. इस दौरान सीबीईओ हरिकेश मीना, यूसीईईओ केदारलाल मीना, थानाधिकारी यशपालसिंह, तकनीकी अभियंता रामकिशोर मीना, जिला खेल अधिकारी प्रतिनिधि रूपलाल खटीक,शारीरिक शिक्षक दिनेश चंद गुप्ता, हुकम चंद मीणा, रामलखन मीणा, दिनेशचंद शर्मा, रामकेश मीणा, अर्चना शर्मा, सुमन मीणा, ज्योति, प्रधानाचार्या पूर्णिमा शर्मा, मिथिलेश कुमारी सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी और गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहे.