Karauli latest News: करौली में मतदाताओं को जागरूक करने और महिला पुरुष मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए राजकीय महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा मंगलवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई.
Trending Photos
Karauli News: राजस्थान के करौली में मतदाताओं को जागरूक करने और महिला पुरुष मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए निर्वाचन विभाग द्वारा स्वीप गतिविधियां आयोजित की जा रही है. स्वीप कार्यक्रम के तहत करौली के राजकीय महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा मंगलवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई. छात्र-छात्राओं ने रैली के तहत 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान कर लोकतंत्र के पर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का संदेश दिया है.
यह भी पढ़े: ग्रैप-4 की पाबंदी के बाद सरकारी भवन से हटाया अवैध कबाड़ी का अतिक्रमण
मतदाता जागरूकता के लिए रैली
इस आयोंजित मतदाता जागरूकता रैली के तहत लोगों को अपने मतदाता अधिकार के प्रति जागरूक किया गया, और इसके साथ-साथ मतदान का अधिकार, महिला, पुरुष एवं वृद्धजन का मतदान प्रतिशत बढ़ाने, एवं अधिक से अधिक मतदान का संदेश भी दिया गया. इस कार्यक्रम के दौरान रंगोली, मेहंदी सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा. हुई जागरूकता रैली में एनसीसी कैडेट, एनएसएस और राजकीय महाविद्यालय के छात्र-छात्र तथा महाविद्यालय के प्रोफेसर शामिल हुए.
रंगोली, मेहंदी सहित विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन
महाविद्यालय के प्रोफेसर राम अवतार मीणा ने बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मंगलवार को राजकीय महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई. तथा इस जागरूकता रैली के द्वारा महिला, पुरुष एवं वृद्धजन का मतदान प्रतिशत बढ़ाने, निर्भय होकर स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान के प्रति आमजन को जागरूक किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान रंगोली, मेहंदी सहित विभिन्न प्रतियोगिता तथा कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.
यह भी पढ़े: धनतेरस से पहले क्या है सोना-चांदी का भाव! भारी गिरावट
संदेश लिखें तख्ती बैनर थाम कर लगाए नारे
महाविद्यालय से शुरू हुई रैली पुरानी कलेक्ट्रेट चौराहा, कलेक्ट्रेट चौराहा, तीन बड़ होकर वापस महाविद्यालय पहुंची. इस दौरान छात्र-छात्राएं मतदाताओं को जागरूक करने वाले संदेश लिखें तख्ती बैनर थाम कर नारे लगाते हुए चल रहे थे. छात्र-छात्राओं मतदाताओं से निर्भय होकर बिना किसी प्रलोभन के मतदान करने का संदेश दे रहे थे. इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य श्री फल मीणा, प्रोफेसर रफीक खान, चेतराम, लीना शर्मा, विनोद शंकर, मनमोहन मीणा सहित अन्य मौजूद रहे.