Baran: लेनदेन को लेकर बाप-बेटे ने युवक पर किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर
Advertisement

Baran: लेनदेन को लेकर बाप-बेटे ने युवक पर किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे लहूलुहान हालात में जिला अस्पताल लेकर पंहुचे. सूचना मिलने पर पुलिस ने अस्पताल पहुचकर घायल के पर्चा बयान लिए हैं. पुलिस ने पर्चा बयान के आधार पर आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Baran: शहर के शिवाजी कॉलोनी में पैसों की लेनदेन की बात को लेकर शुक्रवार रात 10 बजे पिता-पुत्र ने युवक पर जान से मारने की नीयत से धारदार हथियार से प्राणघातक हमला कर दिया. 

हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे लहूलुहान हालात में जिला अस्पताल लेकर पंहुचे. सूचना मिलने पर पुलिस ने अस्पताल पहुचकर घायल के पर्चा बयान लिए हैं. पुलिस ने पर्चा बयान के आधार पर आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढे़ं- बिना अंग्रेजी, जोधपुर की अनोखी लव स्टोरी: 'बीवी चाहिए थी, बिजनेस पार्टनर मिल गई'

 

कोतवाली सी आई मांगेलाल यादव ने बताया कि शहर के शिवाजी नगर निवासी अंकित (30) पुत्र ज्वालाप्रसाद शर्मा ने पर्चा बयानों में बताया कि शिवाजी कॉलोनी निवासी अश्विनी पुत्र देवकीनंदन गौतम के बीच पैसों की लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा है. मामले में राजीनामे को लेकर आरोपी पक्ष की ओर से कई बार धमकियां दी जा चुकी हैं. लेनदेन के मामले में शुक्रवार को कोर्ट में तारीख थी. तारीख के दौरान अश्विनी गौतम की ओर से 1 लाख 70 हजार रुपये के जगह 20 से 25 हजार रुपए लेकर राजीनामा करने की बात कही थी लेकिन इस पर परिवादी अंकित ने राजीनामे से इनकार कर दिया. इसके बाद परिवादी घर आ गया था. इसके बाद अश्विनी ने परिवादी को फोन कर उनके घर बुलाया था.

कुल्हाड़ी से किया हमला
इस दौरान रात करीब 10 बजे घर के समीप पार्क के पास देवकीनंदन गौतम और उसके पुत्र अश्विनी गौतम ने उस पर कुल्हाड़ी से सिर पर हमला कर दिया. दोनों ने लातों घूंसों से मारपीट कर दी. इसके बाद आरोपी उसको लहूलुहान हालात में छोड़कर भाग गए. चीख पुकार मचाने पर परिजन पहुचे. गंभीर घायल हालात में युवक को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया हैं. घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने अस्पताल पहुच कर घायल के पर्चा बयान लिए है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Reporter- Ram Mehta

 

Trending news