Baran: कवाई क्षेत्र के खेतों में घूम रहा है पैंथर, ग्रामीणों में दहशत, पैंथर को पकडने की है मांग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1075455

Baran: कवाई क्षेत्र के खेतों में घूम रहा है पैंथर, ग्रामीणों में दहशत, पैंथर को पकडने की है मांग

बारां के कवाई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत दिलोद हाथी के समीप खेतों में पैंथर के मूमेंट से लोगों में दहशत का माहौल है.

खेतों में घूम रहा है पैंथर

Baran: राजस्थान के बारां के कवाई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत दिलोद हाथी के समीप खेतों में पैंथर के मूमेंट से लोगों में दहशत का माहौल है. कुछ दिनों पहले भी आए वीडियो से वन विभाग पेंथर के होने की पुष्टि कर चुका है. अब वन विभाग ने गांव में दो कर्मचारी नियुक्त किए है. आज गुरुवार को विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर वायरल वीडियो के अनूसार दृश्य पुन: निर्मित कर उसकी ट्रेकिंग शुरू करेंगे.

खूंखार वन्य जीव के विचरण से दहशत में है ग्रामीण
सहायक वन संरक्षक दीपक गुप्ता ने बताया कि तीन दिन पूर्व ग्रामीणों को पैंथर दिखाई देने के बाद विभागीय कर्मचारी मौके पर पहुंचे थे. उन्होंने उस क्षेत्र से पगमार्क लिए थे लेकिन यह स्पष्ट नहीं होने से किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच जा सका था. बुधवार को विधायक पानाचंद मेघवाल ने उन्हें वीडियो भेजा था जो क्षेत्र में वायरल हो रहा है. इस वीडियो से वन्य जीव के पैंथर होने की पुष्टि हो गई है. बुधवार को दिलोद हाथी गांव में दो वन कर्मचारियों को तैनात किया गया है. इस गांव से शेरगढ़ अभयारण्य नजदीक होने से पैंथर के वहां से मूवमेंट की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.

यह भी पढ़ें - Baran: बिखर गए रिश्ते ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार को मारी टक्कर, 1 की मौत 2 हुए घायल

गुप्ता ने बताया कि गुरुवार को विभाग के पांच अन्य कर्मचारियों को मौके पर भेजा जाएगा. वहां वीडियो अनुसार पूरा सीन रिक्रिएट किया जाएगा. मौके पर पगमार्क भी तलाश कर ट्रेकिंग शुरू की जाएगी. इस क्षेत्र में पिंजरा भी लगाया जाएगा. हालांकि वीडियो में नजर आ रहा पैंथर व्यस्क होने से इसके आसानी से हाथ आने की संभावना कम ही है. आवश्यकता महसूस होने पर कोटा वन्य जीव विभाग की टीम भी बुलाई जाएगी.

यह भी पढ़ें - Baran: शहर में सुबह से ही पतंगबाजी का दौर शुरू

पैंथर की नहीं हो रही ट्रेकिंग 
बुधवार को सरपंच सहित ग्रामीणों ने मोठपुर थाना अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर पैंथर को पकडने की मांग की है. दिलोद हाथी गांव निवासी गांव का दीपक मीणा उर्फ गोलू बताया कि वह अपने परिजनों समेत खेत पर लहसुन की निराई कर रहा था. इसी दौरान उसे पैंथर जाता हुआ दिखाई दिया तो उसने वीडियो बना लिया था. गांव के अन्य किसानों ने भी पैंथर को देखा है.

Report: Ram Mehta

Trending news