कोटा PWD में घूस का बड़ा खेल चल रहा था, जिसका पर्दाफाश करते हुए आज कोटा एसीबी ने PWD के XEN को 18 हजार की घूस लेते कोटा एसीबी ने गिरफ्तार कर लिया.
Trending Photos
Kota: कोटा PWD में घूस का बड़ा खेल चल रहा था, जिसका पर्दाफाश करते हुए आज कोटा एसीबी ने PWD के XEN को 18 हजार की घूस लेते कोटा एसीबी ने गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें-कोरोना काल में मिला IAS टीना डाबी को अपना प्यार, 1 साल डेट करने के बाद लिया यह अहम फैसला
PWD ऑफिस में कोटा एसीबी ने आज बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए XEN एबी मकवाना को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. कोटा एसीबी एएसपी चंद्रशील ने बताया कि PWD के ठेकदार परिवादी रमेश चंचलानी ने कोटा एसीबी को परिवाद देते हुए कहा था कि PWD विद्युत विंग का XEN ऐबी मकवाना उसकी फर्म की एसीआर भरने और अन्य बिलों को पास करने की एवज में 5 प्रतिशत की दर से कमीशन के 40 हजार रुपये मांग रहा है.
साथ ही वो रकम नहीं देने के कारण एसीआर खराब कर चुका है, जिसके चलते उसे 50-60 लाख रुपये का नुकसान हो रहा है. जिस पर सत्यापन के दौरान घूसखोर XEN मकवाना 15 हजार की घूस परिवादी रमेश से ले चुका था, जिसकी शेष राशि 18 हजार लेते आज कोटा एसीबी की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
वहीं परिवादी ठेकेदार रमेश ने बताया कि XEN मकवाना उसकी फर्म की एसीआर खराब कर चुका है, जिससे वह बर्बाद हो गया है. लेकिन फिर भी उससे 40 हजार की घूस मांग रहा था. तभी उसने XEN मकवाना की घूसखोरी से तंग आकर उसने एसीबी का दरवाजा खटखटाया. वहीं एसीबी टीम के PWD ऑफिस में पहुँचते ही कार्यालय में हड़कंप मच गया सभी अधिकारी ऑफिस से भाग निकले.
Reporter- KK Sharma