जहां असिंचित क्षेत्र है वहां खेतों में किसानों को अब पानी उपलब्ध हो पाएगा वही और पीने के पानी की समस्याओं में भी कमी आएगी.
Trending Photos
Kota: कोटा संभाग की परवन वृहद सिंचाई परियोजना को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में शामिल कर लिया गया है. जिससे केंद्र से पहली बार अब 733.86 करोड़ रुपए का बजट परवन वृहद सिंचाई परियोजना को मिल सकेगा. आपको बता दें झालावाड़, बारां और कोटा के लिए महत्वपूर्ण इस परियोजना को मिलने वाली इस राशि से किसानों और आमजन और उद्योगों को भी लाभ मिलेगा.
यह भी पढ़ें: संसद में बेनीवाल लेने चले आरक्षण की संजीवनी, देश भर के आरक्षण आंदोलन का मुद्दा उठाकर हुए हिट
संसदीय क्षेत्र के दौरे पर कोटा पहुंचे लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को प्रदेश के लिये महत्वपूर्ण बताया. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा की हाड़ौती की लाइफ लाइन कही जाने वाली परवन नदी की तस्वीर और तकदीर दोनों बदलेगी. भारत सरकार ने प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के तहत करीब साढ़े सात सौ करोड़ रुपए का बजट जारी किया है. अब जल्द ही ना केवल पानी की पाइप लाइन ठीक होगी बल्कि परवन नदी के पूरे प्रोजेक्ट को तैयार होने में काफी मदद मिलेगी. वही जहां असिंचित क्षेत्र है वहां खेतों में किसानों को अब पानी उपलब्ध हो पाएगा वही और पीने के पानी की समस्याओं में भी कमी आएगी.
यह भी पढ़ें: पहली नीलामी में ही धनिए के भावों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, जानें नए रेट
आपको बता दें 7500 करोड़ रुपए के बजट की इस परियोजना का काम वैसे तो एक साल पहले ही पूरा हो जाना था लेकिन अब तक 43 फीसदी बाकी है और 57 फीसदी काम पूरा हो चुका है. परियोजना के तहत नहरों से लेकर डिग्गियां तक का निर्माण का काम अभी भी चल रहा है.
परियोजना में मुआवजा समेत अन्य कार्यों पर 4 हजार करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं. अभी भी करीब 3500 करोड़ रुपए इस प्रोजेक्ट में खर्च होने हैं. इसके लिए 733.86 करोड़ रुपए केंद्र सरकार से मिल जाएंगे. इस परियोजना से झालावाड़, बारां और कोटा के किसानों को खासा फायदा होगा इलाके में सिंचाई पानी की समस्या खत्म हो जाएगी वहीं इलाके के उद्योगों को भी फायदा मिलेगा.
विवादों में रह चुकी है परियोजना
परियोजना में भ्रष्टाचार के आरोप प्रदेश में खान मंत्री प्रमोद जैन भाया लगा चुके हैं. इस मामले की जांच भी चल रही है और परियोजना से जुड़े चीफ इंजीनियर और एसई, एक्सईएन पर कार्रवाई हो चुकी है लेकिन मामले की जांच को सार्वजनिक नहीं किया गया.