नगर विकास न्यास की कोटा के शंभूपुरा में बड़ी कार्रवाई, जेल की भूमि से हटाया अतिक्रमण
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1166121

नगर विकास न्यास की कोटा के शंभूपुरा में बड़ी कार्रवाई, जेल की भूमि से हटाया अतिक्रमण

 नगर विकास न्यास कोटा ने शंभूपुरा में आज बड़ी अतिक्रमण की कार्रवाई को अंजाम दिया. शंभूपुरा में बनने वाली प्रस्तावित जेल पर न्यास के अतिक्रमण दस्ते ने अल सुबह पहुंचते हुए कार्रवाई की 60 बीघा भूमि जो नगर विकास न्यास की है.

जेल की भूमि से हटाया अतिक्रमण

Kota: नगर विकास न्यास कोटा ने शंभूपुरा में आज बड़ी अतिक्रमण की कार्रवाई को अंजाम दिया. शंभूपुरा में बनने वाली प्रस्तावित जेल पर न्यास के अतिक्रमण दस्ते ने अल सुबह पहुंचते हुए कार्रवाई की 60 बीघा भूमि जो नगर विकास न्यास की है.

यह भी पढ़ें-शराब के नशे में अस्पताल पहुंचा डॉक्टर, महिला साथी के साथ किया ये घिनौना काम

जिस पर बड़ी संख्या में अतिक्रमी आ जमे न्यास दस्ते के साथ आधा दर्जन से ज्यादा थानों की पुलिस तीन डीएसपी रैंक के अधिकारी और एडिशनल एसपी प्रवीण जैन के नेतृत्व में भारी जाब्ते के साथ इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. युआईटी की जेसीबी मशीनों ने जेल की भूमि पर हुए अतिक्रमण को ध्वस्त किया. करीब 3 घंटे तक यह बड़ी कार्रवाई शंभूपुरा में चली न्यास इस भूमि से अतिक्रमण हटाकर अब जेल को सौंपेगा. इसके बाद जेल का काम भी शुरू होने की उम्मीद है.

नगर विकास न्यास के उप सचिव चंदन दुबे और न्यास अतिक्रमण दस्ते के इंचार्ज आशीष भार्गव ने बताया कि लंबे समय से जेल की भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत मिल रही थी. इस पर न्यास सचिव राजेश जोशी ने अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए और एहतियातन शहर पुलिस के बड़े जाब्ते के साथ इस पूरी बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया. अब न्यास इस भूमि को जेल को सौंपेगा ताकि जेल का निर्माण कार्य शुरू हो सकेगा.

Trending news