Rajasthan Weather Alert: कड़ाके की सर्दी का येलो अलर्ट जारी, जानें अपने जिले का हाल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1066863

Rajasthan Weather Alert: कड़ाके की सर्दी का येलो अलर्ट जारी, जानें अपने जिले का हाल

 बीते 6 दिनों से बारिश का दौर जारी था, वहीं बारिश तो थम गई लेकिन मौसम खुलने के साथ ही कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो गया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

Jaipur: राजस्थान (Rajasthan Weather Update) प्रदेश में इस साल सर्दी ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बीते कुछ दिनों से बारिश का दौर जारी था, वहीं बारिश तो थम गई लेकिन मौसम खुलने के साथ ही कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो गया है.

यह भी पढ़ें-Rajasthan में आज से लगेगी Corona Vaccine की प्रिकॉशन डोज, ये रहेगा Process

बारिश तो बंद हो गई है लेकिन इससे प्रदेशवासियों को राहत नहीं मिली है बल्कि अब उन्हें ठंड की मार झेलनी पड़ रही है. बीती रात प्रदेश के सभी जिलों में रात के तापमान में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई. वहीं, प्रदेश के अधिकतर जिलों में करीब 2 से 3 डिग्री तक रात का तापमान गिरा हुआ दर्ज किया गया. तो वहीं शाम को चली शीतलहर ने लोगों को जमकर परेशान किया.

गिरते तापमान को देखते हुए मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक के लिए प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का येलो अलर्ट (Yellow Alert In Rajasthan) जारी किया है. बता दें कि मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए यह कहा कि आने वाले कुछ दिनों में दिन और रात के तापमान में करीब 3-4 डिग्री तक गिरावट की संभावना है.

Trending news