पुर्नविकसित सोगरीया रेलवे स्टेशन के लोकार्पण के साथ ही कोटा से बीना-नागदा और झालावाड़ सिटी ट्रैन रूट्स के लिये 3 मेमू ट्रेन को भी लोकसभा स्पीकर ओम बिरला (Om Birla) और रेल राज्यमंत्री दर्शना जरदोश (Darshana Jardosh) ने हरी झंडी दिखाकर रवानगी दी.
Trending Photos
Kota: आत्याधुनिक रेल सेवाओं के विस्तार के लिहाज से कोटा के लिये आज का दिन ऐतिहासिक रहा. पुर्नविकसित सोगरीया रेलवे स्टेशन के लोकार्पण के साथ ही कोटा से बीना-नागदा और झालावाड़ सिटी ट्रैन रूट्स के लिये 3 मेमू ट्रेन को भी लोकसभा स्पीकर ओम बिरला (Om Birla) और रेल राज्यमंत्री दर्शना जरदोश (Darshana Jardosh) ने हरी झंडी दिखाकर रवानगी दी.
इस मौके पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने जहां सोगरिया के बाद कोटा के दूसरे शहरी स्टेशन डकनिया के भी विस्तार का दावा किया तो वहीं रेलवे स्टेशन कोटा को विश्वस्तरीय स्टेशन बनाने का भी वादा किया. वहीं समारोह के दौरान रेल राज्यमंत्री दर्शना जरदोश ने कहा कि बुलेट ट्रेन का काम तो तेजी से चल ही रहा हैं लेकिन इससे पहले आजादी के स्वर्ण जयंति के मौके पर 75 रेलवे स्टेशनों को आत्याधुनिक बनाने के साथ ही 75 वंदे भारत ट्रेन्स भी चलने जा रही हैं.
यह भी पढ़ें-राजस्थान में आधी रात में हो गया उजाला, CCTV में कैद हुई हैरान करने वाली घटना
राजस्थान से लेकर मध्यप्रदेश तक के रेल परिवहन तंत्र में क्रांतिकारी अध्याय जुड़ गया, जब कोटा से झालावाड़ सिटी, नागदा और बीना रूट्स पर मेमू ट्रेन्स को आज रेल राज्यमंत्री दर्शना जरदोश के साथ लोकसभा स्पीकर ओमबिरला ने हरी झंडी दिखाकर रवानगी दी. इस मौके पर रेल राज्यमंत्री दर्शना जरदोश ने जहां बुलेट ट्रेन के अहमदाबाद खंड में तेज रफ्तार से किये जा रहे काम की जानकारी दी तो वहीं आजादी के स्वर्ण जयंति महोत्सव के मौके पर भारत में बने कोचों से सुसज्जित 75 वन्दे भारत ट्रेन और 75 स्टेशनों को आत्याधुनिक बनाने जैसे अभियानों की जानकारी दी.
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि न सिर्फ सोगरिया बल्कि कोटा का डकनिया स्टेशन भी विकसित हो रहा है और 185 करोड़ की लागत से कोटा के मुख्य स्टेशन पर भी विश्वस्तरीय सुविधाएं विकसित की जाएगी. मेमू ट्रेन के साथ ही आज करीब 16 करोड़ से भी अधिक की लागत से कोटा के मुख्य स्टेशन से 2.5 किमी. के फासले पर पुर्नविकसित सोगरीया रेलवे स्टेशन का भी लोकार्पण किया गया.
यह भी पढ़ें: राहत भरी खबर: कोरोना मामले तो तेजी से बढ़ रहे पर हॉस्पिटलाइजेशन है काफी कम
पारंपरिक हेरिटेज लुक के साथ आत्याधुनिक सेवाओं से युक्त इस स्टेशन पर सेल्फी प्वाइंट जैसे कई नवाचार भी किये गये हैं. दावा किया जा रहा हैं कि सोगरिया कोटा रेलमंडल का अपनी तरह का इकलौता और सबसे बेहतरीन स्टेशन होगा, जो 100 फीसदी दिव्यांग फ्रेंडली तो होगा ही लेकिन पेपरलेस चार्टिंग, क्विक वाटरिंग, जीपीएस घड़ियां, फ्री वाइ-फाइ और हाइमास्ट टावर लाइट्स भी खास आकर्षण होगा.सबसे खास बात ये भी हैं कि कोटा-बारां रूट पर करीब डेढ़ दर्जन ट्रेनों का संचालन होता है और ये रेल जब सोगरीया स्टेशन से गुजरेगी तो हजारों यात्रीयों को फायदा मिलेगा.
दिल्ली-मुबई रूट के महत्वपूर्ण जंक्शन कोटा के रेलमंडल में सोगरीया स्टेशन के पुर्नविकास के फोटो के साथ बिते दिनों रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का ट्वीट 'नया भारत रौ नयो स्टेशन' खासा चर्चित रहा था. आज इस पुर्नविकसित स्टेशन की झांकी इस ट्वीट को चरितार्थ कर रही थी. बहरहाल सोगरीया के बाद डकनिया स्टेशन के आत्याधुनिक होने और कोटा स्टेशन के अगले साल तक विश्वस्तरीय होने के साथ ही फिलहाल शुरू हुई 3 मेमू की तादाद के अगले साल तक 8 होने तक की योजनाओं के साथ माना जा सकता हैं कि आज से कोटा में एक नयी रेलक्रांति का नया आगाज हो गया है.