रामगंजमंडी: कोटा जिले की रामगंजमंडी नगर पालिका के वार्ड नं.10 में हुए उपचुनाव की मतगणना रविवार को हुई. जिसमे कांग्रेस के श्रेयांश पारख ने जीत दर्ज की है. पारख ने 122 मतों से विजय घोषित किए गए.
Trending Photos
रामगंजमंडी: भाजपा प्रत्याक्षी घनश्याम शर्मा को 223 मत मिले. वहीं, निर्वाचित पार्षद श्रेयांश को 345 मत मिले हैं. इस दौरान मतगणना केंद्र पर कानून व्यवस्था को लेकर सीआई मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस जाप्ता तैनात रहा. वहीं, केंद्र के बाहर भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं मौजूद रहे. कांग्रेस खेमे में जीत के बाद खुशी की लहर दौड़ी. इस दौरान निर्वाचित पार्षद श्रेयांश के चाचा कांग्रेस नगर अध्यक्ष अजीत पारख और युवाओं ने श्रेयांश का स्वागत किया.
निर्वाचन अधिकारी एसडीएम कनिष्क कटारिया ने बताया की 25 नवंबर को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के केंद्र में मतदान के लिए वार्ड के 809 मतदाताओं को आमंत्रित किया गया था. जिसमे से मतदान में 568 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. भाजपा घनश्याम शर्मा और कांग्रेस से श्रेयांश पारख के बीच मुकाबला रहा.
रविवार को ईवीएम मशीन में मत की गिनती गई. जिसमे 568 मतों में कांग्रेस से श्रेयांश पारख को 345 और भाजपा के घनश्याम शर्मा को 223 मत मिले। जिसके बाद श्रेयांश पारख की 116 मतों के अंतर से विजय घोषित किया गया, निर्वाचित पार्षद श्रेयांश को संवैधानिक रूप से शपथ दिलाई गई.