Kota News: पागलपन की हदें पार! पहले शादीशुदा प्रेमिका का काटा गला, फिर उठाया ऐसा कदम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2169160

Kota News: पागलपन की हदें पार! पहले शादीशुदा प्रेमिका का काटा गला, फिर उठाया ऐसा कदम

Kota News: राजस्थान के कोटा जिले में प्रेम प्रसंग के चलते शादीशुदा प्रेमी ने अपनी ही विवाहित प्रेमिका पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. फिर खुद को भी घायल कर प्रेमी ने खदान की 30 फीट ऊंचाई से कूद कर सुसाइड करने का प्रयास किया.

Kota News

Rajasthan News: कोटा जिले के सुकेत थाना क्षेत्र के सातलखेड़ी कस्बे में प्रेम प्रसंग के चलते एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका पर धारदार हथियार से हमला कर गला काट दिया. दोनों पहले से ही शादीशुदा हैं. वहीं, प्रेमी ने प्रेमिका को घायल करने के बाद खुद का भी गला काट लिया, जिसके बाद खून में लथपथ हालत में प्रेमी ने खदान की 30 फीट ऊंचाई से कूद कर सुसाइड करने का प्रयास किया. इस दौरान आसपास मौजूद लोगों ने दोनों आनन-फानन में दोनों को सुकेत हॉस्पिटल में पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को गंभीर हालत में झालावाड़ रेफर कर दिया गया.

खदान के टीले से करीब 30 फीट नीचे लगा दी छलांग 
जानकारी के अनुसार, सातलखेड़ी के यादव मोहल्ला निवासी प्रेमी अनिल यादव और प्रेमिका संध्या मेहर का पिछले कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा है. दोनों पहले से शादीशुदा हैं और कोटा स्टोन खदान में मजदूरी का काम करते हैं. रोजाना की तरह दोनों गुरुवार को खदान पर काम करने गए थे. इस दौरान दोनों के बीच मे किसी बात को लेकर अनबन हो गई. इसके बाद घर आकर प्रेमी ने प्रेमिका पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया. वहीं, प्रेमी ने उसी हथियार से खुद को भी घायल कर लिया. इसके बाद प्रेमी ने आत्महत्या के इरादे से खदान के टीले से तकरीबन 30 फीट नीचे छलांग लगा दी.

पति ने प्रेमी पर लगाएं कई आरोप 
सूचना पर सुकेत थाना पुलिस भी हॉस्पिटल पहुंची और मामले की जानकारी ली. बताया जा रहा है कि काफी समय से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. हालांकि, महिला के पति ने बताया कि पिछले काफी समय से अनिल उनकी पत्नी को परेशान कर रहा है, जिसकी कहीं शिकायत दर्ज नहीं कराई. कई बार प्रेमी अनिल से आपसी समझाइश कर मामला रफा दफा करने को कहा, लेकिन वह नहीं माना और घटना को अंजाम दे दिया. उन्होंने बताया कि अनिल पहले से शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं. 

ये भी पढ़ें- हनुमानगढ़ में चल रही जहरीली हवा, स्विस कंपनी के AQI लिस्ट में आया नाम, पढ़ें...

Trending news