Kota News: बड़ौदा ग्रामीण बैंक में टेबल फैन चलाना पड़ा भारी, भीषण आग से...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2329174

Kota News: बड़ौदा ग्रामीण बैंक में टेबल फैन चलाना पड़ा भारी, भीषण आग से...

Kota latest News: कोटा जिले में सुकेत कस्बे के जुल्मी रोड स्थित बड़ौदा ग्रामीण क्षेत्रीय बैंक में सोमवार देर रात आग लग गई. आग लगने से बैंक के अंदर से निकलता धुंआ देख लोग हरकत में आ गए. इसके बाद लोगों ने बैंक कर्मचारी को मामले की सूचना दी.

Kota News

Kota latest News: राजस्थान के कोटा जिले में सुकेत कस्बे के जुल्मी रोड स्थित बड़ौदा ग्रामीण क्षेत्रीय बैंक में सोमवार देर रात आग लग गई. आग लगने से बैंक के अंदर से निकलता धुंआ देख लोग हरकत में आ गए. इसके बाद लोगों ने बैंक कर्मचारी को मामले की सूचना दी. जिसपर कर्मचारी मौके पर पहुंचे और बैंक का ताला खोलकर अंदर प्रवेश किया, तो बैंक परिसर धुंए से भरा हुआ था. 

यह भी पढ़ें- बजट को लेकर BJP में उत्साह, सीपी जोशी सहित अन्य मंत्रियों का मानना-गांव-गरीब का...

चारों ओर देखने के बाद भी जब आग की लपटें नहीं दिखाई दी तो परेशानी और बढ़ गई. इसके बाद परिसर के अंदर प्रवेश किए लोगों ने बारीकी से तलाश की तो कैश काउंटर के पीछे लगे पंखे और लकड़ी की बेंच में आग लगी थी. जिससे धुंए के गुब्बार उठ रहे थे. इसके बाद लोगों ने पानी डालकर आग को काबू में किया. 

यह भी पढ़ें- Tonk News: बजरी माफियाओं के कहर से काल का ग्रास बना पुलिस जवान

मामले में सामने आया कि बैंक के अंदर टेबल फैन लगा हुआ था, जो गर्म होकर पंखे में शॉर्टसर्किट हुआ और आग लग गई. जिसने पास रखी लकड़ी की टेबल को अपनी चपेट में ले लिया. वहीं लकड़ी में लगी आग की लपटें दीवार पर लगे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के बॉक्स तक जा पहुचीं. 

यह भी पढ़ें- राजस्थान में बजरी माफियाओं का आतंक, आंख मूंदकर बैठी भजनलाल सरकार- सचिन पायलट

जिससे बिजली और सप्लाई के तार जलकर नष्ट हो गए. हालांकि मामले में कोई ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. गनीमत रही की समय रहते आग लगने का पता चल गया. जिससे बैंक को ज्यादा नुकसान होने से बच गया.

Trending news