Kota: कार की सीट से शव बांधकर ले जाने के मामले में जांच शुरू, DM बोले-दोषियों पर होगी कार्रवाई
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan907511

Kota: कार की सीट से शव बांधकर ले जाने के मामले में जांच शुरू, DM बोले-दोषियों पर होगी कार्रवाई

Kota News: मामले में अब उस एम्बुलेंसकर्मी की तलाश शुरू कर दी गई है जिसने कोटा से झालवाड़ शव ले जाने के 35 हजार रुपए मांगे थे.

 

कोटा में शव ले जाने के लिए एंबुलेंस कर्मी ने 35 हजार रुपए की मांग की थी. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Kota: दो दिन पहले कोटा मेडिकल कॉलेज से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली तस्वीर सामने आने के बाद अब पूरे प्रशासन में हड़कम्प मचा हुआ है. RTO ,नगर निगम व जिला कलेक्टर कार्यालय तक हड़कंप मचा हुआ है. मामले में अब उस एम्बुलेंसकर्मी की तलाश शुरू कर दी गई है जिसने कोटा से झालवाड़ शव ले जाने के 35 हजार रुपए मांगे थे.

इस मामले में जिला कलेक्टर उज्ज्वल राठौर ने बताया कि RTO जांच कर रहे हैं. अभी तक एम्बुलेंसकर्मी की पहचान नहीं हुई है, लेकिन ज्यादा पैसा मांगने वाले एम्बुलेंसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी. जिला कलेक्टर उज्ज्वल राठौर ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में नगर निगम का एक काउंटर लगा हुआ है जो शवों को ले जाने की व्यवस्था करता है. लेकिन फिर भी लोग एम्बुलेंसकर्मियों से संपर्क कर रंहें हैं, जो मनमानी कीमत वसूल रहें हैं. जानाकरी जुटाई जा रही है, उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-Bundi: खूनू संघर्ष में हुई गोलियों की 'बौछार', एक की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल

गौरतलब है कि सोमवार को झालावाड़ निवासी एक युवतीं सीमा की मौत हो गई थी, जिसके शव को पहले तो अस्पताल से बाहर लाने के लिए वार्ड ब्वॉय ने 1 हजार रुपए मांगे थे, जिसके बाद एम्बुलेंसकर्मी ने शव को कोटा से झालावाड़ ले जाने के लिए 35 हजार रुपये मांगे थे, इस पर सीमा के पिता को मजबूरी में शव को कार की आगे की सीट पर बांध कर झालावाड़ ले जाना पड़ा.वहीं, एक दूसरे मामले में भी परिजन शव को कार से ले जाते दिखाई दिए. तस्वीरें सामने आने के बाद पूरे प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.

(इनपुट-केके शर्मा)

Trending news