Rajasthan live News: नए कानून के तहत पाली में दर्ज हुई प्रदेश की पहली FIR,जानिए क्या है मामला
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2315552

Rajasthan live News: नए कानून के तहत पाली में दर्ज हुई प्रदेश की पहली FIR,जानिए क्या है मामला

Rajasthan live News, 1 july 2024: राजस्थान में आज का दिन बेहद खास है. आज से 3 नए कानून लागू होंगे. राजस्थान सहित देश के सभी राज्यों में तैयारी पूरी है. नए कानूनों में जीरो FIR, ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने एसएमएस, ईमेल से समन भेजने, जघन्य अपराध की वीडियोग्राफी जैसे प्रावधान अनिवार्य रहेंगे. राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog. 

 

zee rajasthan live blog
LIVE Blog

Rajasthan live News, 1 july 2024: राजस्थान के लिए आज का दिन बेहद अहम है. कॉमर्शियल सिलेंडर सस्ता 30 रुपये सस्ता हुआ है. कॉमर्शियल सिलेंडर अब 1698 की जगह 1668 रुपये में मिलेगा. आज से देश में 3 नए आपराधिक कानून लागू होंगे. राजस्थान विधानसभा का सत्र 3 जुलाई से शुरू होगा. राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog. 

 

01 July 2024
18:40 PM

Jaipur: शिक्ष मंत्री ने 8 अगस्त को अधिक से अधिक पेड़ लगाने का किया आह्वान

 

18:14 PM

Delhi: राहुल के बयान पर बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस

 

17:36 PM

Jodhpur: पाली ACB टीम की बड़ी कार्रवाई

जोधपुर में आकर ACB टीम ने बड़ी कार्रवाई की. खांडा फालसा थाना के 2 कांस्टेबल पर कार्रवाई हुई. 25000 के लगभग रिश्वत की राशि बताई जा रही है.

17:33 PM

Jaipur: मुख्यमंत्री भजनलाल कैबिनेट की बैठक कल

 

 

 

 

16:23 PM

Rajasthan live News:
SI चेनाराम ने किया राजस्थान पुलिस का नाम रोशन
9वीं ऑल इंडिया पुलिस जूडो कलस्टर प्रतियोगिता में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
चेनाराम ने प्रतियोगिता में हासिल किया स्वर्ण पदक
असम में आयोजित हुई प्रतियोगिता
पुलिस विभाग के अधिकारियों ने दी चेनाराम को बधाई

fallback

16:22 PM

Rajasthan live News:
बूटाटी के निकट भीषण सड़क हादसा,स्कॉर्पियो गाड़ी व ट्रेलर की हुई भिड़ंत,जारोड़ा सरपंच पति पांचाराम,व वार्ड पंच रामसुख की हुई मौत,
सूचना मिलते ही कुचेरा थाना पुलिस पहुंची मौके पर,100 मीटर तक घसीटकर स्कॉर्पियो गाड़ी ट्रेलर ले गया खेत में.

15:56 PM

Rajasthan live News:
डॉक्टर्स डे के अवसर पीबीएम हॉस्पिटल में हुवा ब्लड डोनेशन, पीबीएम कर्मचारियों और सामाजिक संस्थाओं ने किया रक्तदान, विधायक जेठानंद व्यास भी पहुंचे रक्तदान शिविर में, डॉक्टर बिधानचंद्र रॉय बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री की याद में मनाया जाता है डॉक्टर्स डे, एसपीएमसी के प्राचार्य डॉ.गुंजन सोनी, डॉ. देवेंद्र चौधरी सहित अनेक डॉक्टर रहे मौजूद.

15:25 PM

Rajasthan live News:
रोडवेज मुख्यालय में हुआ एसी ब्लास्ट. रोडवेज MD के निजी सचिव के कक्ष में हुआ ब्लास्ट. एसी ब्लास्ट से कर्मचारियों में फैला डर. हालांकि किसी भी कर्मचारी को नहीं आई चोट.

14:49 PM

Rajasthan live News: 
नए कानून के तहत पाली के सादड़ी थाने में दर्ज हुई प्रदेश की पहली FIR भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं में दर्ज हुई FIR, BNS की धारा 115(2), 126(2), 324(4) और 324(5) के तहत दर्ज हुई FIR मारपीट करने के मामले में दर्ज की गई FIR, देखिए नए कानून के तहत प्रदेश में दर्ज हुई पहली FIR एक्सक्लूसिव ज़ी न्यूज़ राजस्थान पर

14:33 PM
14:27 PM

सीएम भजन लाल शर्मा का संबोधन
कांग्रेस के नेताओं ने झूठे वादे कर यमुना के पानी को लाने की बात की लेकिन कांग्रेस ने आज तक भी समझोते को लेकर एक भी पत्र नहीं लिखा जबकि पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय भैरो सिंह जी ने दिल्ली मे कई बार पत्र लिखे... ERCP योजना की हमारी सबसे बड़ी मांग थी जिसको लेकर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी सहयोग किया....

14:19 PM

Rajasthan live News:
सीएम भजन लाल शर्मा का संबोधन किसान समान निधि फ़सल बीमा दिया.. 2014 के बाद सड़को की सौगात दी.... साथ है सेना का समान बढ़ाया हमारी सीमाओ को सुरक्षा बढ़ाने का काम किया... साथ है वन पेंशन वन रेंक की सौगात दी सेना के जवानो को...

14:12 PM

Rajasthan live News:
CM भजन लाल का सम्बोधन CM भजन लाल शर्मा ने कहा ये सभी अंन्नदाता है अंन्नदाता देने का काम करता है... हमारी सरकार बनते है देखा हमारे किसने पानी से परेशान थे लेकिन पहले बारिश से तालाब व कुंड भर जाता था लेकिन आज नहीं है पानी का वाटर लेवल निचा चला गया... कांग्रेस के लोग कहते है आलू से सोना बनेगा लेकिन मैं कहता हूं हमारे किसानो को पानी मिल जायेगा तो धरती जरूर सोना उगाएगी हमारी सरकार ने सोचा इसके लड़ाई लड़ी और ERCP योजना के तहत इस योजना के तहत पानी देने का काम किया है...

13:23 PM

Rajasthan live News:
सचिवालय अधिकारी संघ के चुनाव.तीन प्रत्याशी हैं मैदान में.के के स्वामी, दलजीत सिंह और मेघराज पंवार हैं चुनाव मैदान में.गजेटेड अधिकारी करेंगे चुनाव में वोटिंग.आज ही मतदान के बाद जारी होगा परिणाम.शाम 4 बजे तक होगा मतदान.570 में से करीब 150 वोटर्स ने की वोटिंग.

12:54 PM

जयपुर न्यूज
जयपुर डेयरी के 6 नए प्रोडक्ट लॉन्च. मंत्री जवाहर सिंह बेढम का संबोधन. चोरी और छीजत को रोकने का काम किया है. आज जयपुर डेयरी ने दादीजी के नुस्खे को शुरू किया है तड़का और पुदीना छाछ पेट की बीमारी खत्म करेगी.

12:53 PM

दौसा न्यूज
मेहंदीपुर बालाजी मे टी 20 वर्ल्ड कप जीत का जश्न. भारतीय क्रिकेट टीम के समर्थन में निकाली विश्व विजयी यात्रा. डीजे की धुन पर जमकर थिरके लोग , आतिशबाजी कर मनाया विश्वकप जीत का जश्न. युवाओं ने हाथों मे तिरंगा लहराते हुए, वन्दे मातरम् और भारत माता के लगाये जयकारे. 5 किलोमीटर की विजयी यात्रा मे बड़ी संख्या मे युवा, बच्चे रहे शामिल.

12:24 PM

Rajasthan live News:
GST डे आज सेंट्रल GST राजस्थान मुख्यालय पर कार्यक्रम का शुभारंभ  राज.प्रधान महालेखाकार के.सुब्रह्मण्यम कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  CGST के मुख्य आयुक्त महेंद्र रंगा, प्रधान आयुक्त सीके जैन समेत GST के अधिकारी रहेंगे मौजूद उत्कृष्ट कार्य के लिए अधिकारियों और  टॉप टैक्स पेयर्स को कर रहे सम्मानित  

11:36 AM

Rajasthan live News:
पदमपुर उपचुनाव का परिणाम, भाजपा ने जीता नगरपालिका उपचुनाव, भाजपा ने कांग्रेस प्रत्याशी को हराया, 129 वोटो से भाजपा की कमो रानी की जीत, कांग्रेस के हाथीराम हारे उपचुनाव, पदमपुर के वार्ड 19 में हुआ था उपचुनाव, उपचुनाव जीत के बाद भाजपा कार्यकर्ता खुशी की लहर, भाजपा नेता समनदीप सिंह को दी गई थी इस चुनाव की जिम्मेदारी, पहली चुनावी परीक्षा में पास हुए समनदीप सिंह, कल हुआ था पदमपुर में उपचुनाव

11:24 AM

Rajasthan live News:
तीन नए कानूनों को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का वर्चुअल संबोधन, नए कानूनों में छोटे मोटे दंड के स्थान पर सामुदायिक सेवा को शामिल किया गया...सीएम प्रधानमंत्री जी ने जो कहा वो करके दिखाया..इसके लिए मैं उन्हें आभार व्यक्त करते हुए बहुत–बहुत शुभकामनाएं देता हूं...सीएम नए कानून में पीड़ित को जल्द न्याय दिलाने का प्रावधान किया गया है...सीएम नए कानूनों में छोटे मोटे दंड के स्थान पर सामुदायिक सेवा को शामिल किया गया...सीएम नए कानूनों में परिवादी को 90 दिन होने पर पुलिस प्रकरण की प्रगति के बारे में अवगत कराएगी...सीएम नए कानूनों में बच्चों और महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता रखी गई है...कई तरह के बदलाव किए गए हैं...सीएम नए कानूनों में अंग्रेजी हुकूमत के राजद्रोह को समाप्त कर राष्ट्रद्रोह को लाया गया है...सीएम नए कानूनों की जानकारी सभी को मिले इसके लिए पुलिस थानों, चौकियों और कार्यालयों में बड़े बोर्ड पर इसकी जानकारी आमजन से साझा करें..सीएम

 

10:57 AM

Rajasthan live News:
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का वर्चुअल संबोधन, प्रदेश के तमाम आला अधिकारी और पुलिसकर्मियों जुड़े, VC से DGP यूआर साहू नए कानूनों को लेकर पॉलिकर्मियों को दी गई, ट्रेनिंग के बारे में दे रहे जानकारी DGP कर रहे मुख्यमंत्री का वर्चुअल स्वागत.

10:47 AM

Rajasthan live News:
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आज कोटपूतली के पावटा का दौरा, ईआरसीपी योजना में कोटपूतली-विराटनगर क्षेत्र के 03 बड़े बांधों को जोड़े जाने पर हो रहा अभिनंदन एवं धन्यवाद् कार्यक्रम, करीब 11 बजे पहुंचेंगे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, कोटपूतली विधायक हंसराज पटेल व विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ करेंगे धन्यवाद, क्षेत्र के जनता को मुख्य मंत्री और भी दे सकते है सौगात, कार्यकम की तैयारीयों को लेकर चौक चोबंद व्यस्था, प्रभारी मंत्री विजय सिंह व जिला स्तरीय अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों पहुँचे मौके पर.

10:19 AM

Rajasthan live News: 
पंचायत उपचुनाव 2024 साबला पंचायत समिति की वार्ड 10 सीट का आया, परिणाम भारत आदिवासी पार्टी की सूर्या मीणा ने दर्ज की जीत ,कांग्रेस की मीरा को 1050 मतों से हराया भाजपा की केसर रही तीसरे स्थान पर.

09:43 AM

Rajasthan live News:
आज से पूरे देश में लागू हुए तीन नए कानून .नए कानूनों को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा होंगे पुलिसकर्मियों से रूबरू.VC के जरिए पूरे प्रदेश के पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों से जुड़ेंगे मुख्यमंत्री.राजधानी जयपुर में 50 जगह होगा कार्यक्रम का आयोजन.जयपुर कमिश्नरेट के तमाम आला अधिकारी .कमिश्नरेट परिसर में स्थित VC सेंटर से जुड़ेंगे कार्यक्रम में.वहीं जयपुर कलेक्टरेट परिसर, अटल सेवा केंद्र ,ग्राम पंचायत सेवा केंद्र सहित अन्य केंद्र से भी जुड़ेंगे.पुलिसकर्मी, सीएलजी मेंबर, पुलिस मित्र और महिला मित्र.

09:35 AM

Rajasthan live News: 
बूंदी लाखेरी नगर पालिका मे आर्थिक तंगी का असर, 150 सफाई कर्मचारियों को हटाया, एनजीओ के तहत कार्यरत थे सफाई कर्मचारी, आज से सफाई कर्मचारियों को घर बैठाया, पांच माह से वेतन नही मिल कर्मचारियों को, एक साल से आर्थिक तंगी से जूझ रही है पालिका, कस्बे की सफाई व्यवस्था हो सकती है प्रभावित.

09:23 AM

बांसवाड़ा न्यूज: वन रक्षक भर्ती परीक्षा 2022 का पेपर हुआ था लीक. बांसवाड़ा पुलिस ने 15 आरोपियों को किया है नामजद. 10 जनें बांसवाड़ा के , 5 जनें मारवाड़ और जयपुर क्षेत्र के. पुलिस 6 आरोपियों को कर चुकी है डिटेन. वन रक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने वाला आरोपी ग्राम विकास अधिकारी. ग्राम विकास अधिकारी सकन खड़िया शिक्षक भर्ती परीक्षा में भी आरोपी. आरोपी ने 12 अभ्यर्थियों को मोबाइल पर पेपर उपलब्ध कराया था. इस पूरे मामले में एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने निर्देशन में हो रही कार्रवाई.

08:43 AM

Karauli News: बिजली के झूलते और क्षतिग्रस्त लाइन को लेकर प्रदर्शन. बड़ी हटरिया क्षेत्र में कॉलोनी वासियों ने जाम लगाकर किया प्रदर्शन, सिनेमा हॉल की गली में जाम लगाकर प्रदर्शन, पिकअप चालक की लापरवाही से टूटा था घरेलू सप्लाई का विद्युत तार, प्रदर्शन के बाद पहुंची विद्युत विभाग की एफआरटी टीम, जगह जगह से क्षतिग्रस्त केबल को हटाने के बाद हटाया जाम, जाम हटाने के बाद यातायात हुआ सुचारू, करौली के बड़ी हटरिया क्षेत्र का है मामला

 

07:41 AM

Dausa: दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर लूट की घटना. बदमाशों ने पिकअप सवार से लूटे चालीस हजार रूपये, यूपी से कोटा फल लेकर जा रहा था पीड़ित, उस दौरान बाइक सवार चार लोगो ने की वारदात, पीड़ित ने पुलिस को दी घटना की सूचना, पीड़ित की शिकायत पर पुलिस जुटी बदमाशों की तलाश में, रामगढ़ पचवारा थाना क्षेत्र का मामला

 

07:01 AM

Bhilwara News: गुलाबपुरा एंबुलेंस से नवजात शिशु को रेफर करने के दौरान ऑक्सीजन सिलेंडर की गैस हुई लीक. गैस लीक होने से एंबुलेंस में लगी आग, मौके पर मौजूद लोगों की सूझबूझ से नवजात शिशु और परिजनों को निकाला गया बाहर, चिकित्सालय के बाहर ही एंबुलेंस जलकर हुई राख, फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी, मौके पर लोगों की भीड़ और पुलिस जाब्ता मौजूद 

 

07:00 AM

राजस्थान विधानसभा का सत्र 3 जुलाई से होगा शुरू. सत्र के दौरान विपक्ष के हमलों को लेकर सत्ता पक्ष तैयार कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत और सुमित गोदारा बोले- विपक्ष के सवालों का देंगे माकूल जवाब. गहलोत बोले, पक्ष हो या विपक्ष सभी को अपनी भूमिका निभानी चाहिए. सरकार भी मजबूती से विपक्ष के हर साल हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार है. मंत्री गोदारा ने कहा, विपक्ष पूरी तरह हो चुका है हताश विपक्ष की ओर से उठाए जाने वाले मुद्दों का सामना किया जाएगा.

 

06:58 AM
देश सहित प्रदेश में कल से लागू होंगे तीन नए आपराधिक कानून. इंडियन पीनल कोड की जगह अब भारतीय न्याय संहिता, क्रिमिनल प्रोसीजर कोड की जगह अब भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता एविडेंस एक्ट की जगह अब भारतीय साक्ष्य अधिनियम होगा लागू. नए कानून के लागू होने के बाद अपराध की पहचान बन चुकी धाराओं में बदलाव हत्या जैसे मामले में धारा 302 की जगह अब धारा 101 ठगी के लिए धारा 420 की जगह अब धारा 316.

Trending news