कोटा में 5 साल बाद कोटा रेल संस्थान के चुनाव कल होने जा रहे हैं. सचिव, कोषाध्यक्ष सहित सात पदों के लिए प्रतिनिधि इस चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
Trending Photos
Kota: राजस्थान के कोटा में 5 साल बाद कोटा रेल संस्थान के चुनाव कल होने जा रहे हैं. 29 अगस्त को आयोजित होने वाले इस चुनाव में रेलवे से मान्यता प्राप्त यूनियन सहित निर्दलीय और एससी-एसटी यूनियनों के प्रतिनिधि अपना भाग्य आजमा रहे हैं.
सचिव, कोषाध्यक्ष सहित सात पदों के लिए प्रतिनिधि इस चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. यह संस्थान रेल कर्मचारियों के खेल एवं सामाजिक गतिविधियों को आगे बढ़ाने सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाती है.
वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के सचिव अब्दुल खालिक ने बताया कि पूर्व कार्यकाल में कई अनियमितताएं हुई थी, जिसको लेकर रेल कर्मचारियों में रोष व्याप्त था. 29 अगस्त को आयोजित होने जा रहे हैं इन चुनावों के नतीजे 29 अगस्त को ही शाम तक जारी कर दिए जाएंगे.
कोटा की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
अन्य खबरें
NSUI-निहारिका को हरा, भाकर के करीबी निर्मल चौधरी ने जीता RU का रण, ABVP की जमानत जब्त
JNVU जोधपुर: कड़े मुकाबले में अरविंद सिंह भाटी जीते, NSUI के हरेंद्र चौधरी को दी शिकस्त