कोटा (Kota News) के काल्याखेडी गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामाने आई है.
Trending Photos
Kota: राजस्थान के कोटा (Kota News) के काल्याखेडी गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामाने आई है. एक मां अपनी पांच बेटियों के साथ कुए में कूद गई और पांचों बेटियों और मां की जान चली गई. घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है. पुलिस जांच में जुट गई है कि आखिर आत्महत्या (Suicide) की वजह क्या थी.
बताया जा रहा है कि इस महिला का नाम बादाम बाई है. ये महिला कल रात पति से आपसी विवाद के बाद अपनी 7 बेटियों के साथ घर से निकल गई थी. गांव के कुए में सुबह जब एक बच्ची का शव तैरता दिखा तो घटना का पता चला और अन्य शव भी कुए से निकाले गए. महिला की 7 बेटियों में से 2 बेटियां सुबह वहीं घूमती हुई मिली, जो सुरक्षित बच गई.
यह भी पढ़ें: बॉर्डर पर 'शाह' की हुंकार, तनोट माता मंदिर में की पूजा, यहां देखिए तस्वीरें
घटना दिलदहला देने और झखझोर देने वाली है और साथ में सवाल भी छोड़ रही है कि आखिर ऐसी क्या वजह रही की उस मां ने एक साथ अपनी पांच बेटियों के साथ जीवन को खत्म करने का फैसला कर लिया. फिलहाल इस घटना को लेकर पति से झगड़ा आपसी विवाद ही वजह सामने आ रही है. अब इस मामले पर कोटा ग्रामीण की चेचट पुलिस (Kota Police) जांच में जुट गई है.