शिकायत के बाद झालावाड़ एसीबी टीम ने सत्यापन किया और आज झालावाड़ पोस्ट ऑफिस के सहायक अधीक्षक कन्हैया लाल कोली को ₹8000 की घुस राशि लेते हुए रंगे हाथो ट्रेप कर लिया.
Trending Photos
Jhalawar: राजस्थान के झालावाड़ में एसीबी टीम (ACB Team) ने आज घूसखोर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पोस्ट ऑफिस के सहायक अधीक्षक को ₹8000 की घूस लेते रंगे हाथो ट्रैक किया है. मामले की जानकारी देते हुए झालावाड़ एसीबी महानिदेशक भगवान सोनी (Bhagwan Soni) ने बताया कि परिवादी ने शिकायत की थी कि झालावाड़ पोस्ट ऑफिस के सहायक अधीक्षक कन्हैया लाल (Kanhaiya Lal) द्वारा वार्षिक निरीक्षण कि प्रतिकूल टिप्पणी भेजने का डर दिखाते हुए 10 हजार रुपये घूस की मांग कर परेशान किया जा रहा था.
यह भी पढ़ेंः 4 साल से सऊदी अरब में फंसे हफीज की हुई वतन वापसी
जिसकी बाबत 2 हजार रुपये वह दे चुका है. शिकायत के बाद झालावाड़ एसीबी टीम ने सत्यापन किया और आज झालावाड़ पोस्ट ऑफिस के सहायक अधीक्षक कन्हैया लाल कोली को ₹8000 की घुस राशि लेते हुए रंगे हाथो ट्रेप कर लिया. झालावाड़ एसीबी टीम द्वारा गोश्त और अधिकारी के आवास और बैंक खातों की भी जांच की जा रही है.
REPORTER- MAHESH PARIHAR