Jhalawar- 8000 घूस लेते डाकघर का सहायक अधीक्षक ट्रैप
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1047068

Jhalawar- 8000 घूस लेते डाकघर का सहायक अधीक्षक ट्रैप

 शिकायत के बाद झालावाड़ एसीबी टीम ने सत्यापन किया और आज झालावाड़ पोस्ट ऑफिस के सहायक अधीक्षक कन्हैया लाल कोली को ₹8000 की घुस राशि लेते हुए रंगे हाथो ट्रेप कर लिया. 

8000 घूस लेते डाकघर का अधीक्षक ट्रैप

Jhalawar: राजस्थान के झालावाड़ में एसीबी टीम (ACB Team) ने आज घूसखोर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पोस्ट ऑफिस के सहायक अधीक्षक को ₹8000 की घूस लेते रंगे हाथो ट्रैक किया है. मामले की जानकारी देते हुए झालावाड़ एसीबी महानिदेशक भगवान सोनी (Bhagwan Soni) ने बताया कि परिवादी ने शिकायत की थी कि झालावाड़ पोस्ट ऑफिस के सहायक अधीक्षक कन्हैया लाल (Kanhaiya Lal) द्वारा वार्षिक निरीक्षण कि प्रतिकूल टिप्पणी भेजने का डर दिखाते हुए 10 हजार रुपये घूस की मांग कर परेशान किया जा रहा था.

यह भी पढ़ेंः 4 साल से सऊदी अरब में फंसे हफीज की हुई वतन वापसी

जिसकी बाबत 2 हजार रुपये वह दे चुका है.  शिकायत के बाद झालावाड़ एसीबी टीम ने सत्यापन किया और आज झालावाड़ पोस्ट ऑफिस के सहायक अधीक्षक कन्हैया लाल कोली को ₹8000 की घुस राशि लेते हुए रंगे हाथो ट्रेप कर लिया. झालावाड़ एसीबी टीम द्वारा गोश्त और अधिकारी के आवास और बैंक खातों की भी जांच की जा रही है.

REPORTER- MAHESH PARIHAR

 

Trending news