पिछले चार साल से सऊदी अरब (Saudi Arabia) में फंसे बूंदी जिले के हफीज की वतन वापसी होगी.
Trending Photos
Bundi: पिछले चार साल से सऊदी अरब (Saudi Arabia) में फंसे बूंदी जिले के हफीज की वतन वापसी होगी. नैनवा (Nainwan) निवासी हफीज चार साल पहले रोजगार के लिये एजेंट के माध्यम से सऊदी अरब गया था, वहां पर जिस कंपनी में कार्यरत था वह देश छोड़कर भाग गई. कंपनी के मालिक ने देश छोड़कर जाने से पहले कर्मचारियों का सऊदी अरब में रहने का वैध दस्तावेज वीजा भी रिनिवल नहीं करवाया. जिससे रोजगार तो गया ही, इसके साथ ही सऊदी अरब में अवैध नागरिक (illegal citizen) और बन गया.
यह भी पढे़ं- भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल हुए सांसद सीपी जोशी, अधिकारियों और कर्मचारियों को दी चेतावनी
सऊदी अरब में चार साल से फंसे हफीज ने वतन लौटने की काफी कोशिशे की लेकिन नाउम्मीद ही मिली. वह परिवार के पास आने के लिए आंसू बहा रहा था. नैनवां में असहाय बच्चे और पत्नी का भी रो-रो कर बुरा हाल था. करीब दो महीने पहले हफीज ने कांग्रेस नेता चर्मेश शर्मा से संपर्क कर वापसी के लिये मदद मांगी. इसके बाद चर्मेश शर्मा ने राष्ट्रपति भवन, प्रधानमंत्री कार्यालय और विदेश मंत्रालय के माध्यम से मामला उठाया तो सऊदी अरब भारतीय दूतावास ने कार्यवाही शुरू की.
हफीज के वतन वापसी होने की खबर से परिवार ने राहत की सांस ली है. नियोक्ता कंपनी और कंपनी का मालिक सऊदी अरब छोड़कर दूसरे देश में भाग चुके थे. ऐसे में एक निर्दोष भारतीय नागरिक को वीजा रिनुअल नहीं होने से अवैध नागरिक के रूप में चोरी-छिपे नारकीय जीवन जीना पड़ रहा था.
Report-SANDEEP VYAS