Lok Sabha Chunav 2024:जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण सीट 28 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला,44.72 लाख मतदाता करेंगे वोट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2210353

Lok Sabha Chunav 2024:जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण सीट 28 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला,44.72 लाख मतदाता करेंगे वोट

Lok Sabha Chunav 2024:18 वीं लोकसभा चुनाव में अपना-अपना मत देने को लेकर हर तरफ उत्साह है.जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण संसदीय सीटों पर 28 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 44 लाख 72 हजार वोटर्स कल सुबह सात से शाम छह बजे तक 4 हजार 213 मतदान केंद्रों पर करेंगे.

Rajasthan Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Chunav 2024:18 वीं लोकसभा चुनाव में अपना-अपना मत देने को लेकर हर तरफ उत्साह है.जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण संसदीय सीटों पर 28 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 44 लाख 72 हजार वोटर्स कल सुबह सात से शाम छह बजे तक 4 हजार 213 मतदान केंद्रों पर करेंगे.अंतिम प्रशिक्षण के बाद आज पोलिंग पार्टियां अपने अपने मतदान केंद्रों पर पहुंची और मोर्चा संभाला.

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने कहा की जयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में समाहित 8 विधानसभा क्षेत्रों में 2 हजार 85 और जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में समाहित 8 विधानसभा क्षेत्रों में 2 हजार 128 मतदान दल चुनाव प्रक्रिया संपन्न करवाएंगे.राजपुरोहित ने बताया की जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 21 लाख 84 हजार 978 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

जिनमें 11 लाख 45 हजार 437 पुरुष एवं 10 लाख 39 हजार 533 महिला मतदाताओं के साथ-साथ 8 थर्ड जेंडर मतदाता भी शामिल हैं.इसी तरह जयपुर शहर लोकसभा क्षेत्र में 22 लाख 87 हजार 350 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे.जिनमें 11 लाख 90 हजार 851 पुरुष एवं 10 लाख 96 हजार 417 महिला मतदाताओं के साथ-साथ 82 थर्ड जेंडर मतदाता भी शामिल हैं. 

जयपुर जिले में संवदेशनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों सहित 2 हजार 363 चिन्हित मतदान केन्द्रों से लाइव वेब कास्टिंग की जाएगी.मतदान प्रतिशत बढाने के लिए नवाचार भी किए गए हैं.सेल्फी कॉन्टेस्ट के रूप में एक अनूठा नवाचार किया है.यूथ को बूथ तक लाने के लिए मतदान दिवस को सेल्फी कॉन्टेस्ट आयोजित किया जाएगा.

कॉन्टेस्ट में भाग लेने के लिए प्रतिभागी को मतदान केन्द्र पर वोट डालने के बाद सेल्फी पॉइन्ट पर जाकर सेल्फी लेनी होगी.इसके बाद सेल्फी को लोकसभा क्षेत्र जयपुर अथवा जयपुर ग्रामीण के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी के फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम सोशल मीडिया हैंडल पर टैग करना होगा.

सेल्फी कॉन्टेस्ट में सर्वाधिक लाइक प्राप्त करने वाली सेल्फी को नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.विजेताओं को प्रथम पुरस्कार के रूप में 10 हजार, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 5 हजार एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में 3 हजार का नगद राशि से सम्मानित किया जाएगा.इसी तरह से लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान लक्ष्य हासिल करने के लिए नगर निगम क्षेत्र में मतदान केन्द्रों पर मतदान करने वाले पहले 50 मतदाताओं को आकर्षक उपहार से सम्मानित किया जाएगा.

नगर निगम हैरिटेज एवं नगर निगम जयपुर ग्रेटर में स्थित सभी विधानसभा क्षेत्रों के समस्त 2 हजार 166 बूथों पर मतदान दिवस पर पहले मतदान करने वाले 50 मतदाताओं को स्क्रैच कार्ड दिया जाएगा.कार्ड को स्क्रैच करने पर कार्ड पर अंकित पुरस्कार प्रदान कर मतदाताओं को सम्मानित किया जाएगा.

इस तरह निगम क्षेत्र के मतदान केन्द्रों पर पहले मतदान करने वाले 1 लाख 8 हजार 300 मतदाताओं को स्क्रैच करने पर कार्ड पर अंकित पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंं:Lok Sabha Chunav 2024:लादीकाबास को पाटन पंचायत समिति में शामिल करने की मांग,12 वीं बार ग्रामिण करेंगे चुनाव का बहिष्कार 

Trending news