Jaipur Rural Lok Sabha Chunav 2024 : जयपुर ग्रामीण सीट से राव राजेंद्र 12212 वोट से आगे
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2276808

Jaipur Rural Lok Sabha Chunav 2024 : जयपुर ग्रामीण सीट से राव राजेंद्र 12212 वोट से आगे

Jaipur Rural Rajasthan Lok Sabha Chunav Result 2024 : राजस्थान की जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट पर बीजेपी ने राव राजेंद्र सिंह पर दांव खेला है, तो कांग्रेस ने युवा नेता अनिल चोपड़ा को मैदान में उतारा है, शुरुआती रुझानों में अनिल चोपड़ा बढ़त बना रहे थे , लेकिन अब जयपुर ग्रामीण से भाजपा के राव राजेंद्र 11680 वोट से आगे हैं. 

 

Lok Sabha Election Results 2024

Jaipur Rural Rajasthan Lok Sabha Chunav Result 2024 : जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट का इतिहास ज्यादा पुराना तो नहीं है, पर ये सीट काफी महत्वपूर्ण है. इस बार जयपुर ग्रामीण से बीजपी ने राव राजेंद्र सिंह को मैदान में उतारा है. तो कांग्रेस ने युवा नेता अनिल चोपड़ा पर दांव खेला है. जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट पर एक बार कांग्रेस और दो बार बीजेपी जीत चुकी है. शुरूआती रुझानों में अनिल चोपड़ा ने बढ़त बना रहे थे , लेकिन अब जयपुर ग्रामीण से भाजपा के राव राजेंद्र 11680 वोट से आगे हैं. 

क्या है जयपुर ग्रीमण में सीट का समीकरण?

सीट पर सबसे ज्यादा 15.7 फीसदी आबादी अनुसूचित जाति की है, इसके बाद अनुसूचित जनजाति की आबादी 8.7 फीसदी है. मुसलमानों की आबादी 3.1 फीसदी और जैन की आबादी 1.12 प्रतिशत है. सिखों की बात करें तो 0.47 फीसदी और बौद्ध 0.04 प्रतिशत है.  

क्या है वोटों का समीकरण (Jaipur Rural votes equation)

पुरुष मतदाता - 1031244

महिला मतदाता - 921293

कुल मतदाता  -  1952542

जयपुर ग्रामीण सीट पर किसका रहा परिणाम? (Jaipur Lok sabha chunav result)

जानकारी के अनुसार, साल 2009 में इस सीट पर कांग्रेस के लालचंद कटारिया जीते. इसके बाद 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में राज्यवर्धन सिंह राठौर को जीत मिली. 2009 के चुनाव में लालचंद कटारिया को 278,266 वोट और बीजेपी के राव राजेंद्र सिंह को 2,26,029 वोट मिले थे. 2014 में बीजेपी ने राज्यवर्धन सिंह राठौर को इस सीट से टिकट दिया और उनको 6,32,930 वोट मिले. जबकि कांग्रेस के सीपी जोशी 3,00,034 वोटों पर ही सिमट गए. वहीं, साल 2019 में मोदी लहर की वजह से बीजेपी के राज्यवर्धन सिंह को 8,20,132 वोट मिले. जबकि कांग्रेस की कृष्णा पूनिया 4.26,961 वोट ही हासिल कर पाईं थीं.

Trending news