Lok Sabha Election 2024: बाड़मेर,चूरू,दौसा के साथ इस सीट पर कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है. जानिए ये सीट कौनसी है.
Trending Photos
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में से जयपुर ग्रामीण सीट हॉट सीटों में गिनती जा रही है,जहां कांग्रेस और बीजेपी में अबकी बार कांटे की टक्कर देखी जा रही है.2008 में परिसीमन के बाद से अस्तित्व में आई जयपुर ग्रामीण सीट का अधिकतर भाग ग्रामीण अंचल में आता है.वैसे इस सीट में जातिगत समीकरण भी बडे ही दिलचस्प है.
जयपुर ग्रामीण सीट पर कडा मुकाबला-
राजस्थान में बाडमेर,चूरू और दौसा के बाद लोकसभा चुनाव जो सबसे चर्चित सीट मानी जा रही है वो है जयपुर ग्रामीण.अबकी बार यहां कांग्रेस के अनिल चौपड़ा और राव राजेंद्र सिंह के बीच कांटे की टक्कर है.इस बार दोनों ही पार्टियों के बीच मुकाबला इतना आसान नहीं है.क्योंकि जयपुर ग्रामीण में जातिगत समीकरण लोकसभा चुनाव को सबसे ज्यादा दिलचस्प बना रहे है.सबसे ज्यादा जाट,यादव,मीणा और राजपूत वोटर्स तय करेंगे कि जयपुर ग्रामीण सीट पर कौन बाजी मारेगा?
एक बार कांग्रेस,दो बार बीजेपी की जीत हुई-
वैसे 2008 में परिसीमन के बाद जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट से पहली बार 2009 में कांग्रेस के लालचंद कटारिया चुनाव जीते थे.हालांकि अब कटारिया खुद बीजेपी में शामल हो गए है.उस समय कटारिया ने राव राजेंद्र को ही शिकस्त दी थी.वहीं 2014 के चुनाव में बीजेपी ने कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को अपना प्रत्याशी बनाया,जबकि कांग्रेस ने सीपी जोशी को टिकट देकर मैदान में उतारा.परिणामों में बीजेपी के राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने जीत दर्ज की.
2019 में एक बार फिर बीजेपी ने राज्यवर्धन सिंह ने जीत दर्ज की, कांग्रेस ने कृष्णा पूनिया को प्रत्याशी बनाया था,अबकी बार बीजेपी के राव राजेंद्र सिंह और कांग्रेस के अनिल चोपड़ा के बीच कडा मुकाबला है.वैसे जयपुर ग्रामीण से बीजेपी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली की,वहीं कांग्रेस से सचिन पायलट ने पूरी ताकत झोंक दी.
लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी के 5 विधायक,फिर भी दिलचस्प मुकाबला-
जयपुर ग्रामीण लोकसभा में विधानसभा की आठ सीटें आती हैं.जिसमें आठ में से 5 सीटों पर बीजेपी के विधायक हैं.जबकि तीन सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है.कोटपुतली विधानसभा से हंसराज पटेल,बानसूर सीट पर देवी सिंह शेखावत बीजेपी,विराटनगर से बीजेपी के कुलदीप धनकड़ विधायक हैं.शाहपुरा सीट कांग्रेस ने जीती और मनीष यादव विधायक बने.आमेर सीट पर कांग्रेस के प्रशांत शर्मा ने विधायक है.वहीं जमवारामगढ़ सीट बीजेपी ने जीती,यहां से महेंद्रपाल मीणा विधायक हैं.झोटवाड़ा सीट से कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने बड़ी जीत दर्ज की.फुलेरा में कांग्रेस के विद्याधर चौधरी विजेता बने थे.लोकसभा क्षेत्र में 8 में से 5 विधायक बीजेपी के पास होने क बावजूद चुनाव बडा ही दिलचस्प दिखाई दे रहा है.
वोटर्स का जोड बाकी,गुणा भाग-
साल 2019 में कुल 1952542 मतदाता थे जिनमें से पुरुष 1031244 और महिला 921293 वोटर थे.बीजेपी को करीब 66 प्रतिशत वोटर्स ने वोट दिया था,बीजेपी प्रत्याशी को 820132 तो कांग्रेस को 426961 मत मिले थे.वहीं 2014 में बीजेपी को कुल 632930 तो कांग्रेस को 300034 वोट मिले थे.2009 में कांग्रेस के लाल चंद कटारिया चुनाव जीते थे.उन्होंने बीजेपी के राव राजेंद्र सिंह को 52237 वोट से हराया था.अबकी बार जयपुर ग्रामीण सीट पर 21 लाख 84 हजार मतदाता प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे.