Jalore Lok Sabha Election Results 2024: जालोर लोकसभा सीट से क्या वैभव गहलोत हार जाएंगे? मिट्टी से जुड़ी लुंबाराम चौधरी इस सीट से फिलहाल आगे चल रहे हैं.
Trending Photos
Jalore Lok Sabha Election Results 2024: लोकसभा चुनाव के नतीजों की स्थिति शाम तक साफ हो जाएगी. जालोर-सिरोही लोकसभा सीट की बात करें तो आपको बताते हैं कि कौन आगे चल रहा है.
लुम्बाराम चौधरी 279568 वोट
वैभव गहलोत 206073 वोट
भाजपा के लुम्बाराम चौधरी 73495 वोट से आगे
जालोर सीट पर बीजेपी ने लुंबाराम चौधरी (Lumbaram Chaudhary )को प्रत्याशी बनाया. वहीं कांग्रेस ने इस सीट पर राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत ( Vaibhav Gehlot )को प्रत्याशी घोषित किया. वर्तमान में इस सीट पर देवजी पटेल सांसद हैं.15 साल से सांसद देवजी पटेल का बीजेपी ने इस बार टिकट काटा.
जालोर लोकसभा क्षेत्र में आठ विधानसभा क्षेत्र आहोर, जालोर (एससी), भीनमाल, सांचोर, रानीवाड़ा, सिरोही, पिंडवाड़ा-आबू (एसटी), रेओदर (एससी) शामिल हैं.राजस्थान की जालोर लोकसभी सीट का इतिहास बहुत ही रोचक रहा है. जहां, इस सीट पर राजस्थान के दूसरे क्षेत्रों से आकर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों ने जीत हासिल की, तो वहीं, राजस्थान से बाहर से आए प्रत्याशियों को भी जालोर लोकसभा सीट पर खूब कामयाबी मिली. जानकारों का कहना है, कि कांग्रेसी नेता बूटा सिंह पंजाब से यहां आकर चुनाव जीत चुके हैं. इतना ही नहीं, साल 1998 में बूटा सिंह (Buta Singh) यहां से निर्दलीय भी चुनाव फतेह कर चुके थे.