Rajasthan Lok Sabha Election : लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है. 12 लोकसभा सीटों पर वोटिंग 19 अप्रैल को होगी. इन सीटों पर 2 करोड़ 53 लाख से ज्यादा वोटर्स अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
Trending Photos
Rajasthan Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है. 12 लोकसभा सीटों पर वोटिंग 19 अप्रैल को होगी. इन सीटों पर 2 करोड़ 53 लाख से ज्यादा वोटर्स अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. फर्स्ट टाइम वोटर्स से लेकर शतायु वोटर्स भी इस लोकतंत्र के उत्सव में अपनी वोटरूपी आहुति देंगे.
लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व के पहले और दूसरे चरण में आपकी परीक्षा है. धूप और गर्मी की परवाह किए बिना 19 अप्रैल और 26 अप्रैल को अपने घर से निकलकर बूथ पहुुंचें और अपना वोट जरूर डालें. पहले चरण में राजस्थान में 12 संसदीय सीटों पर 19 अप्रैल को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. जिसमें 2 करोड़ 53 लाख से ज्यादा वोटर्स लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए वोटरूपी आहुति देंगे.
पहले चरण के 19 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए निर्वाचन विभाग की ओर से वोटर लिस्ट फाइनल कर दी गई है. वोटर्स में आयुवार स्थिति देखे तो बुजुर्गो वोटरों में महिलाएं सबसे ज्यादा है. इसमें 60 या उससे ज्यादा एजग्रुप के 45 लाख 17 हजार 352 वोटर है. इनमें सर्वाधिक 23 लाख 58,455 महिलाएं है.
जबकि 21 लाख 58 हजार 863 पुरूष है. इस तरह पुरूषों की तुलना में 1 लाख 99 हजार 592 बुजुर्ग महिला वोटर्स ज्यादा है. इनमें से शतायु (100 साल या उससे बड़ी उम्र) वोटर्स की संख्या 8931 है. इसमें 13 वोटर्स तो ऐसे है जो 120 साल या उससे ज्यादा उम्र के है. आपको बता दें कि 19 अप्रैल को जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, दौसा, नागौर, करौली-धौलपुर, भरतपुर, अलवर, सीकर, झुंझुनूं, चूरू, बीकानेर और गंगानगर सीटों पर वोटिंग होनी है.
संसदीय सीट का नाम मतदाताओं की संख्या
श्रीगंगानगर 21लाख 2हजार 002
बीकानेर 20लाख 48 हजार 399
चूरू 22 लाख 13 हजार 187
झुंझुनूं 20 लाख 68 हजार 540
सीकर 22 लाख 14 हजार 900
जयपुर ग्रामीण 21 लाख 84 हजार 978
जयपुर शहर 22 लाख 87 हजार 350
अलवर 20 लाख 59 हजार 888
भरतपुर 21 लाख 14 हजार 916
करौली-धौलपुर 19 लाख 75 हजार 352
दौसा 18 लाख 99 हजार 304
नागौर 21 लाख 46 हजार 725
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया की प्रदेश की पहले चरण में होने वाले 12 सीटों पर 7.98 लाख वोटर्स ऐसे है. जिनकी एजग्रुप 20 साल से कम है. इन वोटर्स की कुल संख्या 7 लाख 98 हजार 520 है. इनमें 5 ट्रांसजेंडर है. जबकि 4.77 लाख युवक और 3.21 लाख वोटर्स युवतियां है. पहले चरण की 12 सीटों में से दौसा ऐसी सीट है जहां सबसे कम वोटर्स है.
जबकि सबसे ज्यादा वोटर्स की संख्या जयपुर शहर लोकसभा सीट पर है. जयपुर शहर सीट पर इस बार 22.87 लाख से ज्यादा वोटर्स . जिसमें 11.90 लाख पुरूष है. जबकि 10.96 लाख से ज्यादा महिलाएं है. इधर सबसे कम वोटर्स दौसा सीट पर 18.99 लाख है। इनमें से 10.03 लाख वोटर्स पुरूष है, जबकि 8.96 लाख वोटर्स महिलाएं है.
बहरहाल, जनता और शासन की मजबूती के लिए हर नागरिक का मतदान करना जरूरी है. मतदान में जितनी अधिक भागीदारी बढ़ेगी, लोकतंत्र उतना ही सशक्त होगा. सशक्त लोकतंत्र के लिए जरूरी है कि बिना किसी लालच या दबाव के मतदान किया जाए. संविधान द्वारा नागरिकों को मनपसंद सरकार को मतदान कर चुनने का अधिकार है.