Rajasthan Lok Sabha Election 2024:चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां हुई तेज,सहकारिता मंत्री गौतम दक ने किया प्रतापगढ़ दौरा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2160134

Rajasthan Lok Sabha Election 2024:चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां हुई तेज,सहकारिता मंत्री गौतम दक ने किया प्रतापगढ़ दौरा

Rajasthan Lok Sabha Election 2024:देश में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रतापगढ़ जिले में राजनीतिक सरगर्मियां तेज होने लगी है.इसी को लेकर आज प्रदेश के सहकारिता मंत्री गौतम दक प्रतापगढ़ दौरे पर है.

Lok Sabha Election 2024

Rajasthan Lok Sabha Election 2024:देश में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रतापगढ़ जिले में राजनीतिक सरगर्मियां तेज होने लगी है.इसी को लेकर आज प्रदेश के सहकारिता मंत्री गौतम दक प्रतापगढ़ दौरे पर है.

सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारीयो की ओर से उनका स्वागत किया गया. दक दोपहर में भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारीयो की बैठक लेंगे जिसमें संगठनात्मक गतिविधियों और लोकसभा चुनाव पर चर्चा होगी.

सर्किट हाउस पहुंचे सहकारिता मंत्री गौतम दक ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता केवल चुनाव में ही नहीं आम दिनों में भी सक्रिय रहते हैं. पूरा संगठन जमीनी स्तर पर काम कर रहा है. आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा केंद्र सरकार की 10 साल की उपलब्धियां एवं प्रदेश सरकार के 3 महीने के कार्यकाल को लेकर जनता के बीच जा रही है. 

केंद्र की मोदी सरकार पर पिछले 10 सालों में भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा है.जनता के सपनों को साकार करने में जुटी केंद्र सरकार जन कल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यों के माध्यम से देश को आगे बढ़ाने के काम में जुटी है. पहले चारों ओर भ्रष्टाचार की चर्चाएं होती थी लेकिन आज उपलब्धियां की चर्चा होती है.भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में राम मंदिर बनाने ,धारा 370 हटाने सहित जो भी वादे किए थे उनका पूरा किया है.

मोदी के नेतृत्व में देश का गौरव लगातार बढ़ रहा है. दक ने कहा कि पार्टी ने अबकी बार 400 पार का जो नारा दिया है आगामी लोकसभा चुनाव के जब परिणाम आएंगे तो पार्टी निश्चित रूप से 400 का आंकड़ा पार करेगी.कार्यकर्ताओं में भी काफी उत्साह है.इसके पहले भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल कुमावत के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारीयो और कार्यकर्ताओं ने दक का स्वागत किया.

यह भी पढ़ें:Churu News:डीएम पुष्पा सत्यानी ने किया जेरियाट्रिक वार्ड का शुभारंभ,गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधाओं का मिलेगा

Trending news