Lok Sabha Chunav 2024:कांग्रेस छोड़कर भाजपा ज्वॉइन करने वालों का सिलसिला लगातार जारी है.बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बुधवार को पूर्व सांसद शंकर पन्नू, पूर्व विधायक जेपी चंदेलिया सहित सैंकड़ों नेता कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वॉइन की.
Trending Photos
Lok Sabha Chunav 2024:कांग्रेस छोड़कर भाजपा ज्वॉइन करने वालों का सिलसिला लगातार जारी है.बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बुधवार को पूर्व सांसद शंकर पन्नू, पूर्व विधायक जेपी चंदेलिया सहित सैंकड़ों नेता कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वॉइन की.
पूर्व सांसद पन्नू ने प्रतिक्रिया दी कि कांग्रेस में कार्यकर्ताओं की कदर नहीं है, एक ही परिवार का कब्जा है.अशोक गहलोत फौजमार कप्तान हैं. कुछ लोगाें का काम एक ही काम है कि पार्टी को खत्म कर दिया जाए. आने वाले समय ऐसा होगा कि लोग पूछेंगे कि कांग्रेस भी है क्या ?
भाजपा प्रदेश मुख्यालय में भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद श्रीगंगानगर से कांग्रेस के पूर्व सांसद शंकर पन्नू पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस पर जमकर बरसे.
पूर्व सांसद पन्नू ने मीडिया से कहा कि कांग्रेस में कार्यकर्ताओं की कोई कीमत नहीं है. चाटूखाेरों पार्टी है, एक गिरोह है वो पार्टी को चलाना चाहते हैं. वहां परिवारवाद है ,एसी स्थिति में हमारा दम घुटने लग गया. वहां काम होने नहीं देते थे, रियाया का भाजपा में आकर हाेगा.
मुख्यमंत्री भजनलाल से मिलने के बाद मन प्रसन्न हुआ . साधारण व्यक्ति आम कार्यकर्ता को तव्वजो देते हैं प्यार दिखाया. चुनाव काम किए हैं, उनका कायल हो गया तो इधर आ गया.
मीडिया से बात करते समय पन्नू भावुक होकर रो पड़े.पन्नू ने कहा कि निष्ठा से कांग्रेस की सेवा की, कांग्रेस चाटूखोरों बेईमान की पार्टी है बल्कि चंद लोगों का एक गिरोह है. पूर्व सीएम गहलोत ने 1977 में एमएलए का चुनाव लडा था, तब मैं उनके साथ था.
गहलोत पुत्र मोह में हैं, डोटासरा ने भी अपने परिवार को आगे बढ़ाने के सिवा कोई काम नहीं किया. बात बुरी है लगती है लेकिन गहलोत फौजमार कप्तान हैं, अपनी ही फौज को मारकर कप्तान बना रहना चाहता है.
पूर्व सांसद शंकर पन्नू ने कहा कि कांग्रेस में कार्यकर्ताओं की अनदेखी है, वहां पर पार्टी नाम की कोई चीज नहीं है. कार्यकर्ताओं की कोई कदर नहीं है. मैंने 55 साल पहले यूथ कांग्रेस से शुरुआत की, जिला प्रमुख, एमपी रहते हुए सेवा की.
उसका नतीजा यह निकला कि एक परिवार को टिकट मिलती रही है. आप मंत्री, बेटा यूथ कांग्रेस का अध्यक्ष, जिला प्रमुख, पत्नी नगर पालिका अध्यक्ष हैं. इन सबका एक ही काम है पार्टी को खत्म कर दिया जाए. आने वाले समय ऐसा होगा को लोग पूछेंगे कि कांग्रेस भी है क्या ?
पिलानी से पूर्व कांग्रेस विधायक रहे रिटायर आईएएस जेपी चंदेलिया ने कहा कि कांग्रेस में कार्यकर्ताओं की अनदेखी की जा रही है. इस बात का भी ध्यान नहीं रखा जाता कि कार्यकर्ता किसको चाहते हैं. उन सब को भूलकर अपने मनमानी ढंग से टिकट दिए गए.
मैं लगभग पिछली बार 14000 वोटो से चुना गया . विधायक मनमाने ढंग से टिकट काट दिया गया, अनुशासन प्रिय लोग हैं चुपचाप बैठे रहे, लेकिन आज जब माहौल देखा कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की कांग्रेस अनदेखी कर रही है बीजेपी ज्वाइन कर ली. भाजपा का झुंझुनू का प्रत्याशी जीतेगा, अन्य स्थानों पर भी जीतेगा. प्रदेश में 25 की 25 सीट आएगी भाजपा के पास.
पूर्व विधायक नंदकिशोर महरिया ने कहा कि पीएम मोदी की नीतियों और कार्यों से प्रभावित कर भाजपा में घर वापसी की है. अब भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ हम झुंझुनू में कमल खिलाने का काम करेंगे.