Rajasthan Lok Sabha Election 2024:हवन यज्ञ के साथ सुमेधानंद सरस्वती ने भरी हुंकरा,कहा-BJP ने तीसरी बार भरोसा...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2142110

Rajasthan Lok Sabha Election 2024:हवन यज्ञ के साथ सुमेधानंद सरस्वती ने भरी हुंकरा,कहा-BJP ने तीसरी बार भरोसा...

Rajasthan Lok Sabha Election 2024: भाजपा की ओर से आगामी लोकसभा प्रत्याशियों की पहली सूची जारी होने के बाद लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों ने अपने स्तर पर चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है. 

Lok Sabha Election 2024

Rajasthan Lok Sabha Election 2024: भाजपा की ओर से आगामी लोकसभा प्रत्याशियों की पहली सूची जारी होने के बाद लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों ने अपने स्तर पर चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है. 

वहीं सीकर लोकसभा से सांसद सुमेंधानंद सरस्वती ने को भाजपा ने तीसरी बार अपना प्रत्याशी घोषित किया है.सांसद सुमेधानंद सरस्वती पर पार्टी के तीसरी बार भरोसा जताने के बाद सांसद एंव लोकसभा प्रत्याशी सुमेधानंद ने भी हवन यज्ञ कर अनूठे तरीके से आज से आगामी लोकसभा चुनाव का आगाज कर दिया. 

सुमेधानंद सरस्वती ने अपने सीकर शहर के रामलाल मैदान स्थित व्हाइट हाउस में बनाए गए चुनावी कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ हवन पूजन किया और आगामी लोकसभा चुनाव के प्रचार प्रसार का विधिवत शुभारंभ किया.

सांसद एंव लोकसभा प्रत्याशी सुमेधानंद सरस्वती ने बताया कि उन्होंने कार्यालय तो पिछले लंबे समय से कर रखा था, लेकिन आज आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर विधिवत रूप से हवन यज्ञ कर चुनाव प्रचार का शुभारंभ किया है. 

सांसद ने कहा वैसे भी मैं दैनिक अग्निहोत्री हूं और प्रतिदिन हवन यज्ञ करता हूं. हवन यज्ञ के माध्यम से सभी देव देवताओं की पूजा हो जाती है और यह हमारी संस्कृति का मंत्र है. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मुझे तीसरी बार सीकर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा का प्रत्याशी बनाया है. 

जब से भाजपा के चुनाव की लिस्ट जारी हुई है जब से जहां भी गया हूं वहां लोगों का अथाह प्रेम मिल रहा है और चारों तरफ से लोगों में काफी उत्साह है. उन्होंने कहा मुझे खुशी है कि लोगों में किस तरह से सम्मान और श्रद्धा का भाव बन रहा है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति जन जन में एक ही भावना है की 400 पार सीटें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की झोली में डालेंगें. 

सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने कहा कि कल सुबह एक स्पेशल ट्रेन सीकर रेलवे स्टेशन से अयोध्या के लिए चलेगी. भगवान राम की प्रति लोगों में काफी श्रद्धा का भाव है.भगवान राम हमारे संस्कृति के मूल भाव है और जन-जन की आस्था में बसे हुए हैं. इसलिए मेरे क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के मन में था कि वह अयोध्या जाए. 

रेल मंत्री से बात कर एक ट्रेन मांगी गई. जिसमें 1344 लोगों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है और अभी भी हजारों लोगों के फोन आ रहे हैं. मेरा प्रयास रहेगा कि आचार संहिता लगने से पहले एक ट्रेन और अयोध्या ले जाई जाए. ताकि हर कार्यकर्ता राम लाल के दर्शन कर सके. कल सुबह 6:00 बजे सीकर रेलवे स्टेशन से 1344 यात्रियों को लेकर ट्रेन रवाना होगी जो रात 2:00 बजे अयोध्या पहुंचेगी. 

जहां सुबह सभी श्रद्धालुओं को अयोध्या में रामलाल लगाकर दर्शन करवाए जाएंगे इसके अलावा अन्य धार्मिक स्थान पर भी भ्रमण करवाया जाएगा. इसके बाद 7 मार्च को रात्रि को ट्रेन अयोध्या से वापस रवाना होगी जो 8 तारीख शाम को सीकर पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन रेल मंत्रालय की ओर से उपलब्ध करवाई गई है. 

आगामी लोकसभा चुनाव में बड़ी चुनौती के सवाल पर सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने कहा कि कभी भी विपक्ष को कमजोर नहीं समझना चाहिए. अगर विपक्ष को कमजोर मानेंगे तो यह हमारी कमजोरी होगी क्योंकि बीते विधानसभा चुनाव में जिले में भाजपा को सिर्फ तीन सीट ही मिल पाई. इसलिए आगामी लोकसभा चुनाव को काफी गंभीरता से लेते हुए चुनाव लड़ा जाएगा. 

सांसद ने कहा इसके साथ दूसरा पहलू यह भी है कि बीते लोकसभा चुनाव में सिर्फ मेरी एक सीधी भाजपा की थी इसके अलावा जिले की सभी विधानसभा से कांग्रेस के विधायक थे और प्रदेश में कांगेस की सरकार थी. फिर भी लोगों ने मुझे 3 लाख वोटो से जीताकर लोकसभा में भेजा. इसलिए यह तो निश्चित है की जीत होगी, पर लोगों के मन में यह भाव है कि पिछले रिकार्ड तोड़े. 

लोगों का बस यही प्रयास है कि पिछला रिकॉर्ड टूटे और उसके लिए एक-एक कार्यकर्ता भाव से लगेगा. सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने कहा कि पहले जिला स्तर पर मीटिंग होगी जिसमें जिले के प्रभारी कोर कमेटी व जिला कार्यकारणी की बैठक लेंगे.उसके बाद प्रत्येक विधानसभा, मंडल व बूथ स्तर पर बैठक का आयोजन किया जाएगा. जिला व विधानसभा की सभी मीटिंग होने के बाद जनता के बीच जाकर गांव-गांव, ढाणी-ढाणी जाकर संपर्क किया जाएगा.

यह भी पढ़ें:Dungarpur Crime News: क्रेडिट कार्ड अपडेट के नाम पर 65 हजार 100 रुपए की ठगी,साइबर सेल ने रिफंड करवाई पूरी राशि

Trending news