Rajsamand Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: राजसमंद में बीजेपी से महिमा कुमारी हुई जीत,
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2276684

Rajsamand Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: राजसमंद में बीजेपी से महिमा कुमारी हुई जीत,

Rajsamand Rajasthan Lok Sabha Chunav Result 2024 LIVE: राजसमंद सीट से महिमा विश्वेश्वर सिंह या दामोदर गुर्जर किसकी जीत होगी और किसकी हार होगी? इस सीट पर रोचक मुकाबला देखने को मिल सकता है. भाजपा की महिमा कुमारी की हुई जीत. 

rajsamand lok sabha chunav results

Rajsamand Rajasthan Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे 4 जून को सभी के सामने होंगे. राजसमंद सीट की बात करें तो इस सीट बार बीजेपी ने महिमा विश्वेश्वर सिंह (Mahima Visheshwar Singh) को प्रत्याशी बनाया. वहीं कांग्रेस ने इस सीट पर दामोदर गुर्जर ( Damodar Gurjar)को उम्मीदवार घोषित किया. भाजपा की महिमा कुमारी की हुई जीत. 

राजसमंद सीट पर 2019 का वोटिंग प्रतिशत

2019 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो बीजेपी की दीया कुमारी ने 8,63,039 से जीत हासिल की थी. वहीं कांग्रेस के देवकीनन्दन को 3,11,123 वोट मिले थे.  ऐसे में जीत का अंतर करीब 44.5 प्रतिशत रहा था.

राजसमंद सीट पर वोटर्स

पुरुष वोटर्स करीब- 983993

महिला मतदाता करीब- 928903

2019 में राजसमंद सीट पर मतदान प्रतिशत- 64.81% 

राजसमंद सीट चुनावी समीकरण  (Rajsamand Lok sabha chunav result 2024)

राजसमंद सीट पर 2019 में भाजपा की दीया कुमारी ने कांग्रेस के देवकीनंदन गुर्जर को लगभग 5,51,916 मतों से हराया था. आपको बता दें की राजसमंद संसदीय क्षेत्र की आठ विधानसभा सीट राजसमंद, कुम्भलगढ़, नाथद्वारा, भीम, ब्यावार, जैतारण, मेड़ता व डेगाणा पर वर्तमान में भाजपा के विधायक हैं. 

Trending news