'मिशन 25' पर पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया का बयान, बोले-दुनिया की कोई ताकत रोक नहीं सकती
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2138815

'मिशन 25' पर पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया का बयान, बोले-दुनिया की कोई ताकत रोक नहीं सकती

Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: 'मिशन 25' पर पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मिशन 25 को पूरा करने के लिए दुनिया की कोई ताकत रोक नहीं सकती.

Satish Poonia

Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: भाजपा की पहली लोकसभा प्रत्याशियों की सूची को लेकर पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया का बयान सामने आया है. पूनिया ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 370 का जो लक्ष्य दिया है उसे हासिल करने के लिए पार्टी तैयारियों में जुटी हुई है.

उन्होंने कहा कि शनिवार को पीएम मोदी ने भी अपने आप को प्रत्याशी बनाए जाने पर पार्टी का आभार जताया. भाजपा ने धरातल पर संगठनात्मक ताकत हासिल की है. प्रधानमंत्री मोदी ने हर मोर्चे पर आर्थिक, धार्मिक या वैश्विक स्तर पर खुद को साबित किया था. विपक्ष पर निशाना साधते हुए  उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास ना हालत है ना मुद्दे हैं ना नेता है.

राजस्थान के मिशन 25 को लेकर पूनिया ने कहा मिशन 25 के लिए पार्टी प्रतिबध है.भाजपा के एक-एक कार्यकर्ता दूसरे संगठनों से विचार, व्यवहार, नीति से अलग हैं. उन्होंने कहा मिशन 25 को पूरा करने के लिए दुनिया की कोई ताकत रोक नहीं सकती.

बता दें कि राजस्थान की 25 सीटों में से 15 सीटों पर बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को प्रत्याशी घोषित किए. वहीं राजस्थान में बची हुई लोकसभा 10 सीटों पर सस्पेंस बरकरार है. बीजेपी सूत्रों की माने तो इस सीटों पर नए प्रत्याशी घोषित किए जा सकते हैं. चर्चा ये भी है कि जिन संसदीय सीटों पर बीजेपी प्रत्याशी घोषित नहीं हुए हैं उनमें से ज्यादार सीटें बीजेपी के सर्वे में कमजोर आ रही थीं. इसलिए इन सीटों पर फिलहार मंथन किया जा रहा है.  जयपुर ग्रामीण के सासंद राज्यवर्धन सिंह विधानसभा चुनाव जीते हैं इसलिए इस सीट पर बीजेपी नए चेहरे पर दांव खेल सकती है.

 

ये भी पढ़ें

Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: BJP को इन तीन सीटों पर मिल सकती है कड़ी चुनौती, जानिए चुनावी समीकरण

Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान से बीजेपी की पहली लिस्ट में ये हैं नए चेहरे, जानिए किनका कटा टिकट?

Trending news