ACB ने शौचालय निर्माण में रिश्वत लेने वाले पंचायत समिति के जेटीए को रंगे हाथ पकड़ा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1138780

ACB ने शौचालय निर्माण में रिश्वत लेने वाले पंचायत समिति के जेटीए को रंगे हाथ पकड़ा

नागौर जिले में बुधवार को एसीबी की ने कार्रवाई करते हुए पंचायत समिति के जेटीए को रंगे हाथ पकड़ा है. जिले में एसीबी की ये दूसरी बड़ी कार्रवाई है.

ACB ने शौचालय निर्माण में रिश्वत लेने वाले पंचायत समिति के जेटीए को रंगे हाथ पकड़ा

khinvsar: नागौर जिले में बुधवार को एसीबी की ने कार्रवाई करते हुए पंचायत समिति के जेटीए को रंगे हाथ पकड़ा है. जिले में एसीबी की ये दूसरी बड़ी कार्रवाई है. इससे पहले एसीबी ने  नगर परिषद में जलदाय विभाग के जेईएन व बाबू को करीब सवा लाख रुपए लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था. 

यह भी पढ़ें: Good news: राजस्थान के कर्मचारियों को सीएम गहलोत ने दी बड़ी सौगात, डीए में किया इजाफा

 

भ्रष्टाचारियों के खिलाफ एसीबी के अधिकारी लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. इस दौरान आज नागौर एसीबी की टीम ने खींवसर पंचायत समिति के जेटीए पूनमचंद सुथार को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. इससे पहले एसीबी ने गत सप्ताह नागौर जिला परिषद के लिपिक को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर करीब 94 हजार रुपए बरामद किए थे. जिला परिषद में हुई कार्रवाई के बाद एक ओर जहां पंचायती राज में चल रहे भ्रष्टाचार की पोल खुलने लगी, वहीं अब नागौर एसीबी ने खींवसर पंचायत समिति में कार्यरत जेटीए (जूनियर टेक्नीकल असिसटेंट) पूनमचंद सुथार को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

नागौर एसीबी के पुलिस निरीक्षक मोहन सिंह ने बताया कि आरोपी पूनमचंद सुथार ने खींवसर के बिरलोका के राजकीय विद्यालय के शौचालय व बारामदा निर्माण कार्यों की एमबी भरने व भुगतान (दस लाख) के एवज में पांच प्रतिशत कमीशन की परिवादी से मांग की थी. इस दौरान परिवादी द्वारा पहले 10 हजार आरोपी पूनमचंद सुथार को दिए गए. वहीं आज 20 हजार रूपए की रिश्वत लेते नागौर एसीबी टीम के मोहन सिंह द्वारा आरोपी पूनमचंद सुथार को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं आरोपी से नागौर एसीबी की टीम पूछताछ कर रही है. 

Reporter: Damodar Inania

Trending news