होली के बाद राज्य के कर्मचारियों को सीएम गहलोत ने बड़ी खुशखुबरी दी है. प्रदेश के करीब 8 लाख कर्मचारियों को इसका लाभ मिलने वाला है. प्रदेश सरकार ने राजस्थान गर्वनमेंट के करीब 8 लाख कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को इसे मंजूरी दे दी है.
Trending Photos
Jaipur: होली के बाद राज्य के कर्मचारियों को सीएम गहलोत ने बड़ी खुशखुबरी दी है. प्रदेश के करीब 8 लाख कर्मचारियों को इसका लाभ मिलने वाला है. प्रदेश सरकार ने राजस्थान गर्वनमेंट के करीब 8 लाख कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को इसे मंजूरी दे दी है. अब प्रदेश के कर्मचारियों को 31 की बजाय 34 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा. खास बात ये है कि इसे 1 जनवरी 2022 से लागू किया गया है. गौरतलब है कि साल 2021 में भी राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 28 प्रतिशत की जगह 31 प्रतिशत किया गया था. यानी तब कर्मचारियों के डीए में 3 प्रतिशत का इजाफा किया गया था. सरकार ने एक बार फिर डीए 3 प्रतिशत और बढ़ाकर दो साल के भीतर कर्मचारियों को 6 फीसदी डीए का तोहफा दे दिया है. इससे प्रदेश में राज्य कर्मचारियों में खुशी की लहर है.
केंद्र सरकार के कर्मचारियों के अनुरूप ही राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते तथा पेंशनर्स को देय महंगाई राहत की दर में तीन प्रतिशत बढ़ोतरी को मंजूरी दी है। अब राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को 1 जनवरी 2022 से 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत दर देय होगी।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 30, 2022
पेंशनर्स को दी सौगात
सीएम गहलोत ने राज्य के पेंशनर्स को भी महंगाई राहत में इजाफा कर बड़ी खुशी दी है. अब राज्य के महंगाई राहत को भी 3 फीसदी बढ़ा दिया है. इस बाबत सीएम गहलोत ने ट्विट कर जानकारी दी है. गौरतलब है कि इस बढ़ोतरी के साथ ही राज्य सरकार पर सालाना करीब 1435 करोड़ रूपए का वित्तीय भार पड़ेगा.