REET भर्ती परीक्षा दे रही परीक्षार्थी पर अचानक गिरा छत पंखा, परीक्षार्थियों में मचा हड़कंप
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1271982

REET भर्ती परीक्षा दे रही परीक्षार्थी पर अचानक गिरा छत पंखा, परीक्षार्थियों में मचा हड़कंप

नागौर जिला मुख्यालय के सेंट पॉल स्कूल में राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा देने आई एक परीक्षा के पास उस समय छत पंखा गिर गया, जिस समय वो प्रथम पारी की परीक्षा देने के लिए कक्ष में बैठी.

परीक्षार्थियों में मचा हड़कंप

Nagaur: राजस्थान के नागौर जिला मुख्यालय के सेंट पॉल स्कूल में राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा देने आई एक परीक्षा के पास उस समय छत पंखा गिर गया, जिस समय वो प्रथम पारी की परीक्षा देने के लिए कक्ष में बैठी, इसी दौरान अचानक से छत पंखा नीचे गिरने से परीक्षार्थी को हल्की चोट लगी है. मामला नागौर जिले के सेंट पॉल स्कूल का है, जहां राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा का परीक्षा केंद्रों बनाया गया था. 

यह भी पढ़ें- हनुमान बेनीवाल ने नीट परीक्षा दुबारा कराने की उठाई मांग, गड़बड़ी की हो CBI जांच​ 

इस स्कूल परिसर के बाहर कंटिली झाड़ियां उगी हुई है, स्कूल के अधिकांश परीक्षा केंद्र के कक्षों में पंखे भी नहीं है और बारिश के कारण स्कूल के मुख्य गेट के बाहर घूटनो तक पानी भरा हुआ है. फिर भी इसकी प्रशासन ने परीक्षा केंद्र बनाने के लिए चयन कर दिया. वहीं परीक्षा शुरू होने से पहले ही एक कक्ष में चल रहा पंखा टूटकर नीचे बैठी परीक्षार्थी के नजदीक आ गिरा जिससे वह घायल हो गई. 

अचानक छत से पंखा गिरते ही कक्ष में बैठे सभी परीक्षार्थी घबरा गए. वहीं आपको बता दें कि इस हादसे की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन के आला अधिकारी, एडिशन एसपी राजेश मीणा, कुचेरा थानाधिकारी विमला चौधरी और एसडीएम सुनील पंवार सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का जायजा लिया और घायल परीक्षार्थी की कुशलक्षेम पूछी. वहीं ज्यादा चोट नहीं लगने के कारण परीक्षार्थी ने डरी सहमी परीक्षा तो दी है. वहीं इस परीक्षा केंद्र में में परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को सुविधा नहीं मिलने के कारण भारी परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है.

आखिर कौन है जिम्मेदार
राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा में परीक्षा केंद्र पर इस तरह अचानक परीक्षार्थी पर छत पंखा गिर जाने एक प्रशासन की कार्यशैली पर बड़ा सवाल खेड़ा करता है. आपको बता दें कि स्कूल के परिसर में भी कंटिली झाड़ियां उगी हुई है. बारिश के समय स्कूल के मुख्य गेट के सामने पानी भर गया. परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थियों के समय देखने के लिए घड़ी नहीं लगी है. 

कई परीक्षा कक्षों में पंखे भी नहीं है ऐसे स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाना एक सवाल खड़ा करता है. क्योंकि नागौर जिला मुख्यालय पर और भी ऐसे कई सरकारी और प्राइवेट स्कूल भी है, जिनमें सारी सुविधाएं भी है, लेकिन उनको परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया है. वहीं इस घटना के बाद प्रशासन पुलिस मामले की जांच में जुटे गया है.

Reporter: Damodar Inaniya

Trending news