Jalore: मूलभूत सुविधाओं को लेकर भाजपा का धरना तीसरे दिन भी जारी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1220198

Jalore: मूलभूत सुविधाओं को लेकर भाजपा का धरना तीसरे दिन भी जारी

धरना प्रदर्शन के तहत सवेरे सात बजे से नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों से कार्यकर्ताओं का पहुंचना प्रारंभ हो गया था. करीब दस बजे तक बड़ी संख्या में धरनास्थल पर जमा हो गए. 

Jalore: मूलभूत सुविधाओं को लेकर भाजपा का धरना तीसरे दिन भी जारी

Jalore: जालोर जिले में पानी, बिजली व सड़क सहित अन्य मूलभूत समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर भाजपा जालोर द्वारा भीनमाल-जालोर मार्ग पर स्थित 72 जिनालय के सामने आयोजित अनिश्वितकालीन धरना प्रदर्शन तीसरे दिन मंगलवार को जारी रहा है. इस दौरान सांसद व विधायक सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर धरना प्रदर्शन का समर्थन करते हुए सरकार व प्रशासन को नींद से जगाने के लिए बड़ा रूप प्रदान करने की आवश्यकता जताई. 

धरना प्रदर्शन के तहत सवेरे सात बजे से नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों से कार्यकर्ताओं का पहुंचना प्रारंभ हो गया था. करीब दस बजे तक बड़ी संख्या में धरनास्थल पर जमा हो गए. इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली ने कहा कि पानी, बिजली व सड़क सहित अन्य मूलभुत सुविधाएं उपलब्ध करवाने में सरकार व प्रशासन विफल साबित हुआ है. 

  Weather Today : इन 8 जिलों में होगी बारिश, 40-50 किमी की रफ्तार से चलेगी हवाएं, कई जगह गिर सकती है बिजली, मौसम विभाग का अलर्ट

उन्होंने चेतावनी भरे शब्दों में कहा कि जब तक नर्मदा परियोजना के तीनों प्रोजेक्ट का कार्य पूर्ण रूप से गति नहीं पकड़ेगा, क्षतिग्रस्त सड़कों की मरमत और विद्युत संबधित समस्याओं का निराकरण नहीं होगा, तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. उन्होंने चेताया कि यदि आवश्यकता पड़ी तो पैदल मार्च व अनशन की सहारा भी लिया जाएगा. राव ने आरोप लगाया कि सानिवि में कार्यरत अधिशाषी अभियंता पिछले लंबे समय से जालोर जिले में कार्यरत है. जिनके भ्रष्टाचार रवैये के चलते सड़कों की गुणवता का ख्याल नहीं रखा जा रहा है. 

उन्होंने ऐसे अधिकारी को तत्काल जालोर जिले से हटवाने, पूर्व में निर्मित सड़कों की गुणवता की जांच और भविष्य में निर्मित सड़कों का निर्माण मापदड़ों के अनुसार करवाने के लिए एक्सपर्ट कमेटी गठन की मांग की. विधायक पूराराम चौधरी ने पानी, बिजली व सड़कों की दशा के लिए संबधित विभागों के अधिकारियों व राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए आंदोलन को बड़ा रूप प्रदान करवाने के लिए क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की. 

इस दौरान रानीवाड़ा विधायक व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नारायणसिंह देवल ने कोटा से दूरभाष पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते मनोबल बढ़ाया. पूर्व जिला प्रमुख बन्नेसिंह गोहिल, भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष धुखाराम राजपुरोहित, पूर्व नपा अध्यक्ष सांवलाराम देवासी, किसान नेता मंगलसिंह सिराणा, वरिष्ठ भाजपा नेता भैरूदान चारण, शेखर व्यास सहित दर्जनभर वक्ताओं ने धरना प्रदर्शन को जायज ठहराते हुए बड़ा रूप प्रदान करने की आवश्यकता जताई. 

इसके बाद कार्यकर्ता व पदाधिकारी निबांली नाड़ी के पास क्षतिग्रस्त सड़क पहुंचे. जहां प्रदर्शन कर आक्रोश प्रकट किया. इसके बाद रामसीन मार्ग पर स्थित रेल्वे फाटक के पास सड़क पर गड्डे भरने का कार्य किया गया. भाजपा जिला महामंत्री हरीश राणावत ने बताया कि कार्यक्रम के तहत जिलेभर में मंडलस्तर पर करीब दो दर्जन से अधिक स्थानों पर कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों द्वारा गड्डे भरकर राज्य सरकार की विफलताओं के खिलाफ आक्रोश प्रकट किया गया.

शाम करीब छह बजे सांसद देवजी पटेल ने धरनास्थल पहुंचकर भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली व विधायक पूराराम चौधरी से मुलाकात कर आंदोलन को सफल बनाने को लेकर चर्चा की. इस अवसर हरीश राणावत, नरिंगाराम पटेल, पवनी मेघवाल, हेमलता जैन, लाखाराम देवासी, श्यामलाल बोहरा, परमवीरसिंह भाटी, वचनाराम पुरोहित, भवानी शर्मा, दिनेश सोनी, अमरसिंह राव, सांवलसिंह राव, सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.

Report- Dungar Singh

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें

 

Trending news