खींवसर: मिरजास गांव में 66वीं जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1441944

खींवसर: मिरजास गांव में 66वीं जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

Khinvsar News: खेलकूद प्रतियोगिता के तहत मिरजास ग्राम में हॉकी प्रतियोगिता का रंगारंग कार्यक्रम के साथ उद्घाटन किया गया. 

खींवसर: मिरजास गांव में 66वीं जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

Khinvsar News, Nagaur: 66वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के तहत मिरजास ग्राम में 14 वर्षीय छात्र-छात्रा हॉकी प्रतियोगिता का रंगारंग कार्यक्रम के साथ उद्घाटन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि रेवंत राम जी डागा प्रधान प्रतिनिधि पंचायत समिति मूंडवा, राजेश इनानिया मूंडवा पंचायत समिति उपप्रधान प्रतिनिधि द्वारा किया गया. 

विशिष्ट अतिथि जनाणा ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि सांवर राम लालारिया , पालड़ी सरपंच जगदीश खोजा , जनाणा ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच आईदान राम , राम नारायण , गवालू सरपंच प्रतिनिधि नरसिंह गालवा , समाजसेवी मदनलाल , भंवर लाल , रामनिवास , भवानी सिंह राठौड़ , राजाराम शर्मा , दिनेश गोटिया , महेंद्र , शिवदयाल , शैतान राम , घेवर राम , खेमाराम , भंवरू राम मुंडेल, सकुर दिन आदि मौजूद रहे. 

सभी ग्रामवासियों द्वारा इस राष्ट्रीय खेल हॉकी प्रतियोगिता करवाने हेतु माकूल व्यवस्था की गई. सर्वप्रथम मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का आगाज किया गया.  इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण वह मार्च पास्ट की सलामी दी गई. सभी खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलने की शपथ दिलवाई गई. 

कार्यक्रम मे मूंडवा प्रधान प्रतिनिधि रेवंतराम डांगा ने बताया कि हॉकी भारत का राष्ट्रीय खेल है और हर विद्यालय के खिलाड़ियों को इस खेल में शामिल होना चाहिए. खेल को खेल की भावना के साथ खेले. किसी भी प्रतिद्वंद्वी को चोट या नुकसान नहीं पहुंचाए. खेल में हार और जीत दो पहलू हैं, लेकिन खेल में हारते है, लेकिन असल में जो टीम हारती है वो बहुत कुछ सीख कर जाती है इसलिए खेल को हमेशा खेल की भावना के साथ खेलना चाहिए. 

यह भी पढ़ेंः चंबल नदी में नहाने गए लड़के ने उंगलियों से फोड़ दी मगरमच्छ की आंखें, बोला- मेरा पैर नहीं छोड़ रहा था

कार्यक्रम स्थल पर आए हुए सभी ग्राम वासियों द्वारा सभी खिलाड़ियों हेतु नाश्ता, पानी, चाय आदि की व्यवस्था की गई. इसके बाद विभिन्न जन सहयोग से प्रतियोगिता के दौरान भोजन व्यवस्था और खिलाड़ियों हेतु रात्रि विश्राम आदि की निशुल्क व्यवस्था ग्राम वासियों द्वारा की गई. 

विभिन्न भामाशाह ने इस आयोजन हेतु अपना आर्थिक सहयोग देने की घोषणा की. प्रतियोगिता के संयोजक स्थानीय राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मिरजास प्रधानाध्यापक गुटा राम डूकिया द्वारा आए हुए सभी मंचर अतिथियों ग्रामीणों का आभार प्रकट करते हुए एक शानदार आयोजन करने हेतु संकल्प लिया. मंच संचालन विष्णु कविया, गजेंद्र गेपाला द्वारा किया गया. 

Reporter- Damodar Inaniya

Trending news