लाडनूं क्षेत्र में गोवंश में बढ़ते लंपी स्किन डिजीज के प्रकोप को देखते हुए पशुपालन विभाग द्वारा करवाए जा रहे सर्वे में अब तक 28 हजार 445 पशुओं का सर्वे किया जाने के बाद सामने आया है कि क्षेत्र में कुल 4 हजार 188 पशु लंपी से संक्रमित हो चुके हैं.
Trending Photos
Ladnun: नागौर के लाडनूं क्षेत्र में गोवंश में बढ़ते लंपी स्किन डिजीज के प्रकोप को देखते हुए पशुपालन विभाग द्वारा करवाए जा रहे सर्वे में अब तक 28 हजार 445 पशुओं का सर्वे किया जाने के बाद सामने आया है कि क्षेत्र में कुल 4 हजार 188 पशु लंपी से संक्रमित हो चुके हैं. साथ हीं, लंपी बीमारी का इलाज किए जाने के दौरान अब तक कुल 356 पशुओं की मौत हो चुकी है. यहां पर 31 गौशालाओं में से 29 गौशाला में लंपी स्किन बीमारी फैल चुकी है.
इन गौशालाओं में अब तक 110 पशुओं की मौत इस बीमारी से हो चुकी है. इन गौशालाओं में कुल 1,482 गोवंश लंपी बीमारी से ग्रसित पाए गए हैं. पशुपालन विभाग द्वरा इस क्षेत्र में अब तक लंपी स्किन डिजीज से ग्रस्त 4,076 पशुओं को उपचारित किया जा चुका है. क्षेत्र में अब तक कुल 1,717 पशु उपचार के बाद इस डिजीज से उबर भी चुके हैं.
केंद्रीय कंट्रोल रूम किया स्थापित
इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए लाडनूं पंचायत समिति परिसर में इस संबंध में एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. यह कंट्रोल रूम क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों से इस डिजीज से जुड़ी सूचनाएं संग्रहित करेगा. ग्रामीण इलाकों में लंपी बीमारी से मृत होने वाले पशुओं से जुड़ी पूरी जानकारी सभी ग्राम पंचायतों को इस कंट्रोल रूम पर उपलब्ध करवानी होगी. सभी ग्राम विकास अधिकारी एवं अन्य कार्मिक भी ग्रामीण क्षेत्र में संक्रमित पशुओं की देखभाल किए जाने में अपना सहयोग प्रदान करेंगे.
उपखंड अधिकारी अनिल कुमार गढ़वाल के निर्देशों के पश्चात विकास अधिकारी भंवराराम कालवी ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए यह व्यवस्थाएं की हैं. विकास अधिकारी के आदेश में बताया गया है कि वर्तमान में फैल रही लंपी स्किन बीमारी की रोकथाम को लेकर संक्रमित पशुओं का सर्वे और इलाज के डाटा संग्रहित करेगी. साथ हीं, ग्राम पंचायत स्तर पर इस संबंध में सामने आने वाली समस्त समस्याओं की सूचना इस कंट्रोल रूम में दर्ज की जाएगी.
टीकाकरण प्रभावी नहीं होगा
राजकीय प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय के नोडल अधिकारी डा. धमेंद्र चौधरी ने इस बीच एक सार्वजनिक सूचना जारी करके सभी पशुपालकों से अपील की है कि लाडनूं क्षेत्र एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में लंपी स्किन डिजीज एलएसडी सभी जगह फैल चुका है. अतः इस बीमारी के लिए किसी तरह का टीकाकरण या वैक्सीन प्रभावी नहीं होगा. सभी पशुपालक नकली वैक्सीन के बहकावे में नहीं आए.
यह भी पढ़ेंः आज से बुधादित्य राजयोग चमकाएगा भाग्य, जमकर पैसा बटोरेंगी ये राशियां, जानें अपनी राशि का हाल
यदि कोई व्यक्ति इस बीमारी के लिए पशु को वैक्सीन लगाने आता है, तो इसकी सूचना नोडल अधिकारी या अपने नजदीकी राजकीय पशु चिकित्सा संस्था को अवश्य दें. संक्रमित पशुओं को लगाया जाने वाला टीका 'गोट पोक्स' इस पर प्रभावी नहीं है, बल्कि उसके कारण यह रोग अधिक फैलता जा रहा है. प्राईवेट वैक्सीनेटर इसे अधिक लगाने में लगे हुए हैं. इसके कारण रोग का संक्रमण तेजी से बढ़ने के कारण यह टीका किसी भी हालत नहीं लगवाया जाना चाहिए.
Reporter- Hanuman Tanwar
नागौर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
अन्य खबरें
ढांढस बांधने मृतक दलित छात्र के घर पहुंचे डोटासरा-ममता भूपेश, हर संभव मदद का दिया आश्वासन