घर-घर लगे तिरंगे लेकिन आजादी के अमृत महोत्सव पर झंडे को तरसा मेड़ता का शहीद स्तंभ
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1303245

घर-घर लगे तिरंगे लेकिन आजादी के अमृत महोत्सव पर झंडे को तरसा मेड़ता का शहीद स्तंभ

देश की राजनीति में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले नागौर जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत मेड़ता रोड में स्थापित संविधान स्तंभ अपनी दुर्दशा पर आंसू बहाने को मजबूर है. 

घर-घर लगे तिरंगे लेकिन आजादी के अमृत महोत्सव पर झंडे को तरसा मेड़ता का शहीद स्तंभ

Merta: भारत सरकार द्वारा आजादी के 25 वर्ष पूर्ण होने पर सिल्वर जुबली मनाते हुए देश के चुनिंदा ग्राम पंचायतों में स्थापित किए गए देश के शहीदों की गौरव गाथा का प्रतीक संविधान स्तंभ आज प्रशासनिक उपेक्षा और लापरवाही के चलते एक तिरंगे को तरसने पर मजबूर है. गंदगी के आलम और अतिक्रमणकारियों के बीच अपनी सुरक्षा की गुहार लगाता यह संविधान स्तंभ मेड़ता उपखंड के प्रशासनिक अधिकारियों की कार्यकुशलता का परिचायक बन गया है. 

देश की राजनीति में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले नागौर जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत मेड़ता रोड में स्थापित संविधान स्तंभ अपनी दुर्दशा पर आंसू बहाने को मजबूर है. भारत सरकार द्वारा आजादी के 25 वर्ष पूर्ण होने पर सिल्वर जुबली मनाते हुए देश की चुनिंदा ग्राम पंचायतों में देश के शहीदों की गौरव गाथा का प्रतीक संविधान स्तंभ स्थापित किए गए. 

ऐतिहासिक लाल पत्थर की शिला पर अंकित अशोक चक्र एवं राष्ट्रीय पशु-पक्षी के चिन्ह आज प्रशासनिक उपेक्षा और लापरवाही के चलते गंदगी के आलम में एक अदद तिरंगे को तरसने पर मजबूर है. गंदगी और अतिक्रमणकारियों के बीच अपनी सुरक्षा की गुहार लगाता यह संविधान स्तंभ मेड़ता उपखंड के प्रशासनिक अधिकारियों की कार्यकुशलता का परिचायक बन गया है. 

सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा कई बार प्रशासन गांव के संग शिविर सहित कई प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराकर इसे अतिक्रमण से मुक्त कराने और संविधान स्तंभ के चारों ओर सुरक्षा घेरा तैयार करने की मांग की गई, लेकिन प्रशासनिक अधिकारी की इच्छा शक्ति के चलते आज भी स्थिति जस की तस बनी हुई है. 

समूचा देश जहां आज अमृत महोत्सव के जश्न में डूबा है, वही सिल्वर जुबली के अवसर पर भारत सरकार द्वारा स्थापित संविधान स्तंभ एक अदद तिरंगे को तरसता नजर आया. आजादी के 25 वर्ष पूर्ण होने पर स्थापित यह स्तंभ आज स्वयं अपनी आजादी के लिए प्रशासनिक अधिकारियों से गुहार लगा रहा है. 

Reporter- Damodar Inaniya

नागौर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 

स्वतंत्रता दिवस 2022: 1947 से पहले के चटखारे जिनके PM मोदी भी हैं मुरीद

आज 15 अगस्त पर जानिए ध्वजारोहण और झंडा फहराने में क्या है अंतर?

Trending news