राहुल गांधी से मिलीं मकराना नगर परिषद की सभापति समरीन भाटी, भेंट की मकराना मार्बल से बनी शिव जी की मूर्ति
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1498328

राहुल गांधी से मिलीं मकराना नगर परिषद की सभापति समरीन भाटी, भेंट की मकराना मार्बल से बनी शिव जी की मूर्ति

Makrana: नागौर के मकराना से सभापति भाटी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ शुक्रवार को सुबह हरियाणा पहुंचकर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हो हुईं.

राहुल गांधी से मिलीं मकराना नगर परिषद की सभापति समरीन भाटी, भेंट की मकराना मार्बल से बनी शिव जी की मूर्ति

Makrana: नागौर के मकराना से सभापति भाटी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ शुक्रवार को सुबह हरियाणा पहुंचकर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हो हुईं और उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा की सफलता को लेकर देश के आपसी भाईचारे की मिसाल पेश की है.

 हालांकि उनकी इस मूर्ति भेंट करने वाली फोटो को इंडियन नेशनल कांग्रेस के ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया गया है.  लिखा गया है कि ईश्वर अल्लाह तेरे नाम का संदेश दिया है. वहीं, नगर परिषद की सभापति समरीन भाटी ने बताया कि आज हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी से मुलाकात हुई है. राहुल गांधी देश को बता रहे हैं हिंदू मुस्लिम सिख इसाई आपस में हैं भाई भाई का जो संदेश दे रहे हैं. उससे युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए. 

पहले जिस प्रकार से देश के नागरिक आपस में मिलजुल कर रहते थे. उसी प्रकार से अब भी नागरिक मिलजुल कर रहे और सब हम प्रेरणा लेकर भारत को जोड़ कर रखना है तोड़ना नहीं है. उन्होंने राहुल गांधी की सफल हो रही यात्रा को लेकर शिव जी की प्रतिमा भेंट की है.

इस दौरान सभापति के साथ जीशान गैसावत, मोहम्मद साजिद भाटी, मोहम्मद आमिर गैसावत सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे. 

Reporter- Hanuman Tanwar

ये भी पढ़ें- Barmer: बाड़मेर में 68 दिनों से जारी RLP का धरना समाप्त, 9 दिनों से शुरू था आमरण अनशन

Trending news