डेगाना: नशे में कार चालक ने महिला को कुचला, गुस्साए ग्रामीणों ने किया हाइवे जाम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1569822

डेगाना: नशे में कार चालक ने महिला को कुचला, गुस्साए ग्रामीणों ने किया हाइवे जाम

Nagaur Degana accident news: नागौर जिले की डेगाना-खाटू स्टेट हाइवे पर देर शाम राजापुरा गांव के पास एक नशे में धुत कार चालक ने 48 साल की महिला  को कुचलकर मार डाला.

डेगाना: नशे में कार चालक ने महिला को कुचला, गुस्साए ग्रामीणों ने किया हाइवे जाम

Nagaur Degana accident news: नागौर जिले की डेगाना-खाटू स्टेट हाइवे पर देर शाम राजापुरा गांव के पास एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. जिसमें कार चालक गोविंद बावरी की लापरवाही से  रास्ते में चल रही 48 साल की महिला लिखमा देवी मेघवाल की जान चली गई.   जिससे महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.  ग्रामीणों के अनुसार कार ड्राइवर नशे में ड्राइविंग करने की वजह सें स्टेट हाइवे पर हादसा होना बताया जा रहा है.हादसा इतना खतरनाक था कि कार हाइवे सें 50 फिट दूर खम्भे कों तोड़ते हुए खेत में जा गिरी. इस दौरान राजापुरा निवासी वृद्ध महिला चपेट में आ जाने के कारण महिला ने मोके पर ही दम तोड़ दिया.
ग्रामीणों ने किया हाइवे जाम 

राजापुरा गांव के ग्रामीणों ने घटना के बारे में सुनते ही स्टेट हाइवे कों पत्थर डालकर बंद कर जाम लगा दिया. इस दौरान मोके पर डेगाना थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव कों अपने कब्जे में लिया लेकिन ग्रामीणों ने आरोपी के खिलाफ कार्यवाही करने कों लेकर हाइवे जाम कों नहीं खोला जिसकी वजह सें डेगाना एसडीएम पंकज गढ़वाल सहित राजापुरा सरपंच जेठा राम भाम्बू, कांग्रेस शहर अध्यक्ष गिरधारी मुंडेल,प्रधान प्रतिनिधि परसा राम चोयल सहित जनप्रतिनिधि भी मोके पर पहुंच गए.
दो घंटे किया हाइवे जाम, गाड़ियों की लगी लम्बी कतार, ग्रामीण मानने कों नहीं तैयार, फिर प्रशासन ने ग्रामीणों कों मनवाकर खुलवाया हाइवे

हाइवे पर घटना होने के बाद जाम भीड़ ने हाइवे कों करीब 2 घंटे तक जाम कर रखा है.मोके पर प्रशासन आने के बाद भी मिठड़िया निवासी कार ड्राइवर सहित कार मालिक कों मोके पर बुलाने कों लेकर जाम लगा हुआ है.पिछले दो घंटे सें स्टेट हाइवे पर जाम लगा हुआ है.फिर प्रशासन की मौजूदगी में ग्रामीणों कों मनवाकर देर रात 10 बजे हाइवे कों खुलवाया गया.

ये भी पढ़ें..

सचिन पायलट को हनुमान बेनीवाल की नसीहत, कुछ करना है तो दिल्ली जा कर आलाकमान को बताओ

गहलोत को पायलट का जवाब, 32 सलाखों के पीछे जो बिना हड्डी की जीभ है उसे संभाल कर उपयोग करना चाहिए

Trending news