Nagaur: अमृत महोत्सव के तहत मनाया गया बिजली महोत्सव, यह हुआ खास
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1280458

Nagaur: अमृत महोत्सव के तहत मनाया गया बिजली महोत्सव, यह हुआ खास

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देश में 25 जुलाई से 30 जुलाई तक उज्जवल भारत, उज्जवल भविष्य ऊर्जा @2047 थीम के तहत बिजली महोत्सव मनाया गया. 

बिजली महोत्सव

Nagaur: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देश में 25 जुलाई से 30 जुलाई तक उज्जवल भारत, उज्जवल भविष्य ऊर्जा @2047 थीम के तहत बिजली महोत्सव मनाया गया. 

इसी क्रम में जिला मुख्यालय पर पंचायत समिति सभागार में जिला कलेक्टर पीयुष समारिया की अध्यक्षता में सांस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक और पोस्टर बैनर के माध्यम से सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नागौर विधायक मोहनराम चौधरी ने कहा कि पहले बिजली बनाने में बहुत कठिनाई होती थी, अब इसके अनेक विकल्प मौजूद है, जिसमें सौर उर्जा, पवन उर्जा आदि शामिल है. 

इस दौरान उन्होंने बिजली दुरुपयोग को रोकने और बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के प्रयासों की बात कही है. इस दौरान विधायक चौधरी ने कहा कि बचत ही उत्पादन है, रोड़ लाइटों का सदुपयोग करें, इसके लिए प्रत्येक उपभोक्ता और कार्मिक को ईमानदारी से कार्य करना होगा.

विशिष्ट अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए जिला प्रमुख भागीरथराम चौधरी ने कहा कि पुराने समय में पढ़ाई करने के लिए चिमनी का सहारा लेना पड़ता था, लेकिन अब हम पूर्ण रुप से बिजली पर आत्मनिर्भर हो गए है. बिजली कटौती होने पर सभी कार्य ठप हो जाते है. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिजली की बचत करें और इसका सदुपयोग करते हुए बिजली चोरी की सूचना संबंधित अधिकारियों को दें.

यह भी पढ़ें - जालोर में लंपी स्किन की चपेट में गौवंश, संक्रमण के डर से भागे गोशालाकर्मी, एक दिन में 25-30 मौत

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नागौर जिला कलेक्टर पीयुष समारिया ने कहा कि जिले में शत-प्रतिशत लक्ष्य के साथ बिजली आपूर्ति करवाने के प्रयास किए जा रहे है. साथ ही सिस्टम को अपग्रेड कर घरेलू कनेक्शन और दूर-दराज तक गांवों-ढाणियों में बिजली पहुंचाने के प्रयास लगातार जारी है. 

इस दौरान उन्होंने डिस्कॅाम अधिकारियों से कहा कि वे डिमाण्ड नोट जारी होने के तुरंत बाद उपभोक्ताओं को कनेक्शन दिलवाएं. साथ ही राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की मंशानुसार अविलंब कृषि कनेक्शन दिलवाना सुनिश्चित करें. इस दौरान जिला कलेक्टर समारिया ने कहा कि किसानों को लंबित कनेक्शन दिलवाने के प्रयास किए जा रहे है. 

इस दौरान उन्होंने कहा कि बिजली आपूर्ति की भी सीमा है. उपभोक्ता सही ढंग से इसका उपयोग करें और जरुरी नहीं होने पर बिजली उपकरण बंद रख बिजली बचत करने में अपना योगदान दें. साथ ही उन्होंने आमजन से बिजली चोरी रोकने और छीजत कम करने की अपील करते हुए कहा कि जरुरी होने पर ही बिजली उपकरण चलाएं और सही समय पर उन्हें बंद करना भी सुनिश्चित करें, इसके साथ ही बिजली बिल भी समय पर जमा करवाएं. 

साथ ही उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि डिस्कॅाम द्वारा विभिन्न समस्याओं का त्वरित समाधान करने के प्रयास किए जाते है. इसके लिए सरकार द्वारा टोल फ्री नंबर भी जारी किए गए है. इस दौरान उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी ट्रांसफॉर्मर बदलवाने का कार्य समय पर करवाने का प्रयास करें जिससे उपभोक्ताओं को परेशान ना होना पड़े. 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगरपरिषद सभापति मीतू बोथरा ने कहा कि वर्तमान समय में बिजली क्षेत्र ने डिजीटलाइजेशन के दौर में नई क्रांति ला दी है, जिससे आमजन की राह आसान हुई है. इस दौरान उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि बारिश के मौसम में बच्चों को विद्युत पोल से दूर रखें और कहीं पर अनहोनी होने या बिजली चोरी होने पर इसकी सूचना तुरंत डिस्कॅाम अधिकारियों को दें. 

इससे पूर्व डिस्कॅाम के अधीक्षण अभियंता एफआर मीणा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह पर्व भारत सरकार की आजादी के 75 साल और इसके लोगों के गौरवशाली इतिहास, संस्कृति और उपलब्धियों का जश्न मनाने के लिए एक पहल है. वहीं कार्यक्रम में पंचायत समिति प्रधान सुमन मेघवाल, लेखाधिकारी दिनेश टेलर, अर्जुनसिंह, विकास अधिकारी रामदेव जांगिड़ सहित बाराणी, ताउसर, सथेरण, बालवा ग्राम पंचायतों के सरपंच प्रतिनिध और विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंच और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

Reporter: Damodar Inaniya

नागौर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

खबरें और भी हैं...

Sardarpura : 18 घंटे की मेहनत के बाद न्यू रूप नगर से निकला 25 लाख लीटर पानी, अब की जा रही फॉगिंग

Aaj ka rashifal : आज शनिवार को कुंभ लवमेव के साथ गुजारेंगे दिन, धनु की जिंदगी में होंगे सुखद बदलाव

नवलगढ़: CM सलाहकार डॉ. राजकुमार के नाम पर ठगी का प्रयास, मांगे इतने हजार रुपये

Trending news