Nagaur Krishi Mandi today price : राजस्थान के नागौर जिले की कृषि उपज मंडी और मेड़ता मंडी में ग्वार और मूंग के भावों में जहां स्थिरता दिख रही है तो वहीं जीरा, रायड़ा और ईसबगोल समेत सभी उपज के आज के ताजा भाव यहां जानिए
Trending Photos
Nagaur Krishi Mandi Aaj ke bhav : नागौर जिले की कृषि उपज मंडियों में लगातार पिछले दो दिनों से मूंग व ग्वार के भाव स्थिर बने हुए है. मूंग और ग्वार के भावों में पिछले दो दिनों से सौ रूपए का उतार चढ़ाव देखा जा सकता है. वहीं पिछले दो दिनों में लगातार ग्वार के भावों में कमी होने के कारण अब किसान एकबारगी ग्वार लेकर मंडी कम ही पहुंचे रहे हैं. वहीं आज मंडियों में सन्नाटा पसरा रहा.
पिछले दो दिनों से नागौर और मेड़ता मंडी में मूंग की आवक बढ़ी है. किसानों का कहना है कि एक बार ग्वार के भावों में उछाल देखने को मिला था लेकिन अब वापस दिनों दिन ग्वार के भाव कम होते जा रहे हैं. वहीं नागौर जिला मुख्यालय के कृषि उपज मंडी और मेड़ता सिटी की कृषि उपज मंडी में लगातार मूंग , ज्वार की आवहक बढ़ती जा रही है. वहीं आज नागौर कृषि उपज मंडी में और मेड़ता मंडी में मूंग का अच्छा व्यापार रहा.
वहीं आज नागौर कृषि उपज मंडी में जिंस के भावो की बात करें तो जीरा न्यूनतम 19 हजार और अधिकतम 23 हजार पांच सौ तक बिका है. वहीं मूंग की बात करें तो आज मूंग न्यूनतम 5 हजार पांच सौ और अधिकतम 7 हजार तीन सौ तक बिका है. साथ ही ग्वार की बात करें तो ग्वार न्यूनतम 4000 और अधिकतम 5600 तक बिका है.
मेड़ता सिटी कृषि उपज मंडी के भावों को देखें तो आज मेड़ता कृषि उपज मंडी में जीरा न्यूनतम 15,776 और अधिकतम 24,100 रुपए तक बिका. वहीं मूंग की बात करें तो मूंग न्यूनतम 6000 और अधिकतम 7361 तक बिका है. वहीं ग्वार की बात करें तो मेड़ता सिटी कृषि उपज मंडी में आज ग्वार न्यूनतम 5000 और अधिकतम 5617 तक बिका है. वहीं आपको बता दें कि इन दिनों ग्वार के भावों तेजी के साथ उतार चढाव देखने को मिले रहे हैं.
मूंग- न्यूनतम 5500 अधिकतम 7300
ग्वार- न्यूनतम 4000 अधिकतम 5600
चना- न्यूनतम 3800 अधिकतम 4300
जीरा- न्यूनतम 19000 अधिकतम 23500
सौंफ- न्यूनतम 10000 अधिकतम 13000
तारामीरा- न्यूनतम 4500 अधिकतम 5200
रायड़ा- न्यूनतम 5000 अधिकतम 6500
मोठ- न्युनतम 5200 अधिकतम 6000
कपास- न्यूनतम 7900 अधिकतम 9400
इसबगोल- न्यूनतम 11000 अधिकतम 15500
तिल- न्यूनतम 8000 अधिकतम 13500
मेथी- न्यूनतम 4500 और अधिकतम 5200
ज्वार- न्यूनतम 2500 और अधिकतम 4000
मूंग- न्यूनतम 6000 अधिकतम 7361
ग्वार- न्यूनतम 5000 अधिकतम 5617
चना- न्यूनतम 4425 अधिकतम 4580
जीरा- न्यूनतम 15776 अधिकतम 24100
सौंफ- न्यूनतम 11000 अधिकतम 12126
तारामीरा- न्यूनतम 5000 अधिकतम 5100
रायड़ा- न्यूनतम 5860 अधिकतम 6605
सुआ- न्युनतम 7500 अधिकतम 8425
कपास- न्यूनतम 7900 अधिकतम 9400
इसबगोल- न्यूनतम 14000 अधिकतम 15000
असालिया- न्यूनतम 7000 अधिकतम 7750
मूंगफली- न्यूनतम 4900 अधिकतम 5500
छवला- न्यूनतम 6700 अधिकतम 6700
Reporter- Damodar Inaniya