नागौर कृषि उपज मंडी में जिंसों के भावों में उतार चढ़ाव, जानिए आज के ताजा भाव
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1475879

नागौर कृषि उपज मंडी में जिंसों के भावों में उतार चढ़ाव, जानिए आज के ताजा भाव

Nagaur News: नागौर जिले के सबसे बड़ी कृषि उपज मंडी मेड़ता कृषि उपज मंडी (Merta Agricultural Produce Market) और नागौर कृषि उपज मंडी (Nagaur Agricultural Produce Market) में जिंसों के भाव लगातार स्तर बने हुए हैं. 

 

नागौर कृषि उपज मंडी में जिंसों के भावों में उतार चढ़ाव, जानिए आज के ताजा भाव

Nagaur News: राजस्थान के नागौर जिले के सबसे बड़ी कृषि उपज मंडी मेड़ता कृषि उपज मंडी और नागौर कृषि उपज मंडी में जिंसों के भाव लगातार स्तर बने हुए हैं. वहीं, आज जिंसों के भावों में हल्का उतार चढ़ाव देखने को मिला. 

नागौर मंडी में मूंग में एक सौ रुपये की कमी आई है. ऐसे में किसानों का कहना है कि ग्वार और मूंग के भावों को लेकर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, क्योंकि कि आए दिन तेजी के साथ उतार चढ़ाव देखा जा रहा है. 

नागौर कृषि उपज मंडी में जीरे के भाव स्तर है. वहीं, अब आने वाले दिनों में मंडी में ग्वार की आवक अधिक होने की आशंका जताई जा रही है. वहीं, नागौर कृषि उपज मंडी में जिंस के भावों की बात करें तो जीरा न्यूनतम 19 हजार और अधिकतम 23 हजार आठ सौ तक बिका है. 

वहीं, मूंग की बात करें तो आज मूंग न्यूनतम 6 हजार और अधिकतम 7 हजार दो सौ पचास तक बिका है. साथ हीं, ग्वार की बात करें तो ग्वार न्यूनतम 4000 और अधिकतम 5650 तक बिका है. आपको बता दें कि इन दिनों ग्वार सहित अन्य जिंसो के भावों स्तर बन हुए हैं. 

नागौर कृषि उपज मंडी में अनाज के भाव
मूंग न्यूनतम 6000 अधिकतम 7250
ग्वार न्यूनतम 4000 अधिकतम 5650
चना न्यूनतम 3800 अधिकतम 4300
जीरा न्यूनतम 19000 अधिकतम 23800
सौंफ न्यूनतम 10000 अधिकतम 12300
तारामीरा न्यूनतम 4500 अधिकतम 5000
रायड़ा न्यूनतम 5000 अधिकतम 6350
मोठ न्यूनतम 5200 अधिकतम 6000
कपास न्यूनतम 7900 अधिकतम 9400
इसबगोल न्यूनतम 11000 अधिकतम 15200
तिल न्यूनतम 8000 अधिकतम 13500
मेथी न्यूनतम 4500 और अधिकतम 5350
ज्वार न्यूनतम 2500 और अधिकतम 3950

Reporter- Damodar Inaniya

Trending news