Nagaur latest news: नागौर जिले के मकराना में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ मकराना पुलिस की लगातार कार्यवाई जारी हैं. तो वहीं कार्यवाई को अंजाम देते हुए 2500 लीटर स्प्रिट जो करीबन 32 लाख रुपए की बरामद की गई है.
Trending Photos
Nagaur news: राजस्थान के नागौर जिले के मकराना में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ मकराना पुलिस की लगातार कार्यवाई जारी हैं. आज शुक्रवार को फिर बड़ी कार्यवाई को अंजाम देते हुए 2500 लीटर स्प्रिट जो करीबन 32 लाख रुपए की बरामद की गई है. आपको बता दें कि पुलिस ने गुरुवार नकली शराब की फैक्ट्री पर कार्यवाही कर चार जनों को गिरफ्तार किया था. शुक्रवार को आरोपियों से अवैध शराब बनाने की 2500 लीटर स्प्रिट ओर जब्त की गई हैं.
मुहिम के तहत पुलिस अधीक्षक डीडवाना-कुचामन आलोक श्रीवास्तव के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा आम चुनाव 2023 के मध्यनजर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मवीर जानूं, मकराना पुलिस उपाधीक्षक भवानी सिंह शेखावत के सुपरविजन एवं मकराना थानाधिकारी राजेंद्र सिंह कमांडो के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया हैं. जिसके द्वारा अवैध शराब की रोकथाम हेतु हल्का क्षेत्र मकराना में स्पेशल ऑपरेशन चलाया जा रहा हैं.
यह भी पढ़े- क्या आप बता सकते हैं, कि Miss World बनने वाली प्रतियोगी को इनाम में कितने रुपये मिलते हैं?
उक्त मुहिम के तहत रघुनाथसिंह नाम के व्यक्ति के ग्राम आसरवा में स्थित राठौड़ कृषि फार्म हाउस से कुख्यात शराब माफिया हंसराज बावरी, सुरेन्द्रसिंह व उसके दो साथियों को अवैध देशी शराब की फैक्ट्री सहित 51 पेटी अवैध देशी शराब, 140 लीटर स्प्रीट, दो बॉटलिंग मशीनें, 50,000 से ज्यादा ढक्कन, लाखों की मात्रा होलोग्राम व स्कैनर, खाली पव्वों की बोतलों के बोरे, पैकिंग का सामान, क्यू बारदाना खाली प्लास्टिक के ड्रम, पानी के जरिकन आदि सामान व अवैध शराब के परिवहन में प्रयुक्त किए जाने वाले वाहन टेंपर छत बोलेरो आदि को जप्त किया जाकर पुलिस थाना मकराना पर मामला दर्ज किया गया था.
विधानसभा चुनावों के तहत अवैध शराब सप्लाई करने की तैयारी
शुक्रवार को आरोपियों की निशनदेशी पर स्प्रिट बरामद की गई. थानाधिकारी राजेंद्र सिंह कमांडो ने बताया कि आरोपियों द्वारा विधानसभा चुनावों के तहत भारी मात्रा में अवैध शराब तैयार कर सप्लाई करने की तैयारी चल रही थी. शुक्रवार को पकड़ी गई स्प्रिट जो करीब 32 लाख रुपए की अवैध शराब तैयार हुई थी. उन्होंने बताया कि आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी.