Nagaur News: होटल मालिक पर जानलेवा हमला और अपहरण करने वाले तीनों आरोपी गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2349487

Nagaur News: होटल मालिक पर जानलेवा हमला और अपहरण करने वाले तीनों आरोपी गिरफ्तार

Nagaur Crime News: नागौर जिले के डेगाना शहर में गत दिनों एक होटल मालिक पर जानलेवा हमला कर उसका अपहरण करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. डीएसपी रामेश्वर सहारण व सीआई डेगाना बद्रीप्रसाद मीणा ने मय टीम कस्बा डेगाना में होटल मालिक का अपहरण कर जान से मारने के प्रयास के मामले पर दर्ज प्रकरण में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. 

Nagaur News

Nagaur Crime News: राजस्थान में नागौर जिले के डेगाना शहर में गत दिनों एक होटल मालिक पर जानलेवा हमला कर उसका अपहरण करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. डीएसपी रामेश्वर सहारण व सीआई डेगाना बद्रीप्रसाद मीणा ने मय टीम कस्बा डेगाना में होटल मालिक का अपहरण कर जान से मारने के प्रयास के मामले पर दर्ज प्रकरण में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. 

 

इसमें आरोपी रविंद्र पुत्र धीरेंद्र जाति जाट उम्र 33 साल निवासी डोटोलाई पुलिस थाना पादूकलां, भरत शर्मा पुत्र मांगीलाल जाति ब्राह्मण उम्र 27 साल निवासी डोटोलाई व धन्नाराम उर्फ पिंटू पुत्र रूपाराम जाति जाट उम्र 31 साल निवासी डोटोलाई पुलिस थाना पादूकलां को गिरफ्तार किया. प्रकरण की घटना में प्रयुक्त वाहन व साथी सहयोगी के संबंध में गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है. 

यह भी पढ़ें- Karauli News: मासलपुर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई

घटना 2 जुलाई को जेएलएन अस्पताल अजमेर के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती सुरेंद्र सिंह पुत्र सुरज्ञान सिंह जाति राजपूत उम्र 50 साल निवासी नागौर फाटक के पास डेगाना पुलिस थाना डेगाना ने घायल हालात में रिपोर्ट पेश कर बताया कि 1 जुलाई को दिन में करीब 11 बजे लगभग डोटोलाई के तीन लड़के होटल पर खाना खाने आए व खाने के बिल 1600 रुपये देने की बात को लेकर वाद विवाद हो गई. उसी वाद विवाद को लेकर रात्रि करीब 11:15 बजे करीब पांच लड़के मारुति टाईप की गाड़ी लेकर आए. 

यह भी पढ़ें- Jaisalmer News: पोकरण सरकारी अस्पताल में गिरा छत का प्लास्टर, टला बड़ा हादसा

अचानक उन लड़कों ने परिवादी के सिर में सरिये से वार किया व चोट लगने से खून आ गया. उसके बाद अपने साथ लाए गाड़ी में डालकर होटल मालिक को ईडवा होते हुए अजमेर ले जाकर घायल अवस्था में अजमेर जेएलएन अस्पताल इमरजेंसी वार्ड में छोड़कर भाग गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया.

Trending news