नागौर न्यूज: निम्बी जोधा पुलिस गश्त की पोल खुली है. बंद पड़े मकान में चोरी की वारदात सामने आई है. चोरों ने दो मंजिला मकान में पांच कमरों के ताले तोड़े. परिवार चोरी के सामान का आकलन कर रहा है.
Trending Photos
Ladnun, Nagaur: लाडनूं थाना क्षेत्र के निम्बी जोधा में चोरी की वारदात का मामला सामने आया है. यहां पर एक बंद पड़े मकान में अज्ञात चोरों ने वारदात को अंजाम दे दिया. शुक्रवार रात को ही परिवार अपने घर पहुंचा था. इस दौरान उनको मकान के ताले टूटे हुए मिले. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली.
मालचंद कपाड़िया के मकान में चोरी
जानकारी के अनुसार चोरी की वारदात निम्बी जोधा बस स्टैंड रोड पर स्थित मालचंद कपाड़िया के मकान में हुई. पिछले कुछ दिनों से कपाड़िया का पूरा परिवार जयपुर गया हुआ था. इस दौरान अज्ञात चोर इसका फायदा उठाते हुए घर के ताले तोड़कर अंदर घुसे और चोरी की वारदात को अंजाम दिया.
इस बारे में कपाड़िया ने बताया कि वह अपने बड़े बेटे के यहां जयपुर गए हुए थे. जब गत रात्रि को घर पहुंचे तो मकान के अंदर ताले टूटे हुए मिले. उन्होंने बताया कि दो मंजिला मकान में कुल पांच कमरों के ताले तोड़कर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित ने बताया घटना की जानकारी बड़े बेटे चंद्रशेखर को दी गई है. बेटे व बहू के आने के बाद नगदी व जेवरातों का आकलन हो पाएगा.
पुलिस ने लिया घटना का जायजा
सूचना के बाद लाडनूं थाना पुलिस के हेड कांस्टेबल इकबाल खान मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया. उन्होंने बताया की चोरी की सूचना के बाद मय जाब्ता मौका देखा है. रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि इन दिनों राजस्थान में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं.
यह भी पढ़ेंः दौसा- जीवित पशु पक्षी निर्यात बिल 2023 हुआ वापस, कानून संशोधन के बाद फिर तैयार होगा ड्राफ्ट
यह भी पढ़ेंः जोधपुर - वेतन सहित मांगों पर सुनवाई न होने पर जेल कार्मिकों का प्रदर्शन, भूखे रहकर कर रहे है काम