डीडवाना में बदला मौसम का मिजाज, हल्की बूंदाबांदी के साथ ठंड ने दी दस्तक
Deedwana Weather Today : हल्की बूंदाबांदी से जहां सड़कों पर चल रहे लोग सिर छिपाने के लिए जगह तलाशते नजर आए. वहीं बूंदाबांदी के बाद अचानक मौसम ने करवट लेते हुए तापमान में गिरावट देखी गई.
Trending Photos

Deedwana: क्षेत्र में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. हल्की बूंदाबांदी से गिरा पारा, पर गिरने के साथ ही क्षेत्र में छाए बादलों के साथ धुंध ने लिया आगोश में क्षेत्र का मौसम आज अचानक बदला-बदला नजर आया. जब दोपहर में अचानक शुरू हुई बूंदाबांदी और तेज हवाओं के बाद पर गिरने के साथ धुंध छा गई.
साथ ही हल्की बूंदाबांदी से जहां सड़कों पर चल रहे लोग सिर छिपाने के लिए जगह तलाशते नजर आए. वहीं बूंदाबांदी के बाद अचानक मौसम ने करवट लेते हुए तापमान में गिरावट देखी गई. साथ ही आसमान में बादल छाए रहें. वहीं तेज हवाओंके साथ धुंध ने भी शहरी क्षेत्र के साथ-साथ आपस के क्षेत्र को अपने आगोश में ले लिया.
आपको बता दें कि साथ ही सुबह से ही मौसम में बदलाव देखा गया था. जब हल्के बादलों की वजह से पारे में मामूली गिरावट थी, लेकिन दोपहर में अचानक हुई बारिश और धुंध के बाद मौसम ठंडा हो गया. तेज हवाओं की वजह से लोगों को पहली बार ठंड का अहसास हुआ.
Reporter: Hanuman Tanwar
जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ेंः
आखिर क्यों Kangana बोलीं कि 'मेरे पिता सुबह-शाम जय मोदी-योगी कहते हैं', कहीं ये तो नहीं है इरादा ?
Rajasthan Alert: राजस्थानवासियों के लिए भारी रहेगा कल का दिन, इतने घंटों तक गुल रहेगी बिजली
More Stories