Rajasthan news: खरनाल में मकराना मार्बल से बनने वाले वीर तेजाजी महाराज के मंदिर की पहली शिला सोमवार को विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर गाजे बाजे के साथ रवाना की गई.
Trending Photos
Rajasthan news: खरनाल में मकराना मार्बल से बनने वाले वीर तेजाजी महाराज के मंदिर की पहली शिला सोमवार को विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर गाजे बाजे के साथ रवाना की गई. आपको बता दें कि सिला के लिए खरनाल से मंदिर समिति के साथ करीब 200 लोग डीजे लेकर मकराना पहुंचे. जहां पर बोरावड रोड स्थित मकराना विधायक रूपाराम मुरावतिया के निजी कार्यालय में अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया. जहां पर विधायक के नेतृत्व में मंदिर समिति के सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों का अभिनंदन किया गया.
जानकरी अनुसार खरनाल में बनने वाले 400 करोड़ के वीर तेजाजी महाराज के मंदिर का काम मकराना के मोहम्मद रमजान के मार्बल घड़े कारखाने में चल रहा हैं. सोमवार को मंदिर समिति अध्यक्ष सुखाराम खुड़खुड़िया, उपाध्यक्ष हरिराम जाजड़ा, हरियाणा के डिप्टी सीएम के पीएम बिट्टू नैन व तरसैन शर्मा, समिति सदस्य कंवराराम, भंवराराम, मकराना विधायक रूपराम मुरावतिया, जायल के पूर्व प्रधान रिद्धकरण लोमरोड़, रियांबड़ी पूर्व प्रधान चेनाराम गोदारा सहित अन्य जाने मार्बल घड़ाई कारखाने में पंहुचे. जिसके बाद 3:15 बजे के मुहर्रत पर सिला की विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर सीस झुककर नमन किया गया.
जिसके बाद पहली मार्बल सिला को ट्रक पर सजी भव्य झांकी पर रखकर वीर तेजाजी महाराज सिला यात्रा के लिए रवाना किया गया. समिति अध्यक्ष ने बताया कि यात्रा मकराना से सुरसुरा पंहुचेगी जहां पूजा के बाद यात्रा हरनावा के लिए रवाना होगी. हरनावा से मुंडवा होते हुए 25 अगस्त को खरनाल पंहुचेगी. इस अवसर पर ट्रांसपोर्ट अध्यक्ष महिपाल सिंह राजपुरोहित, फिरोज खान, इमरान खान सिसोदिया, अब्दुल गनी उस्ता, ज़ियाउल मुस्तफा, मोहम्मद जाकिर रांदड़, मदन चौधरी, खरनाल के पूर्व सरपंच प्रेम, प्रेमाराम दोलिया, रणजीत दोलिया, भंवराराम, पलाना बीकानेर के रामचन्द्र सिया सहित अन्य मौजूद रहे.
यह भी पढ़े- एक रात में बनाया था पांडवों ने हांडीपाली पालेश्वर महादेव मंदिर, हर साल होता है मेले का आयोजन