Trending Photos
नागौर: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल का सोमवार को लोक देवता वीर तेजाजी महाराज के बलिदान दिवस तेजा दशमी व बाबा रामदेव जी की दशमी पर राजस्थान के सीकर,अजमेर ,जोधपुर,नागौर व बीकानेर जिलों में आयोजित होने वाले वार्षिक मेला उत्सवों में हेलीकॉप्टर से भाग लेकर विशाल सभाओं को संबोधित किया.
सांसद बेनीवाल ने सबसे पहले सीकर जिले के सांगलिया में वीर तेजाजी महाराज की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम भाग लिया उसके बाद अजमेर जिले के सुरसुरा में तेजाजी के वार्षिक मेले में तथा जोधपुर जिले के रणसीगांव गांव में वीर तेजाजी महाराज की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इसके अलावा नागौर जिले के खरनाल में तेजाजी की जन्म स्थली में वीर तेजाजी महाराज के वार्षिक मेला महोत्सव में पहुंचे. साथ ही बीकानेर जिले की शडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र व नोखा ब्लॉक के कुकणीया बैरासर में लोक देवता बाबा रामदेव जी के मेला महोत्सव में शामिल हुए .
लंपी बीमारी को लेकर सरकार को घेरा
सांसद बेनीवाल ने कहा तेजाजी ने गौ रक्षा के लिए बलिदान दिया और वचनों को निभाया, उनका जीवन हमें सत्य, त्याग के लिए कर्तव्यनिष्टा के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है. उन्होंने कहा की आज गौ माता संकट में है, लंपी बीमारी से हजारों गाए मर रही हैं. लेकिन सरकार का सिस्टम पूर्ण रूप से फैल गया नजर आ रहा है.
उन्होंने लोक देवता बाबा रामदेव जी के संबंध में बोलते हुए कहा की रामसा पीर ने सामाजिक एकता का संदेश और जातिवाद खत्म करने का संदेश दिया ! उन्होंने कहा की लोक देवताओं का जीवन हमेशा अच्छा कार्य करने के लिए प्रेरित करता है , सांसद की प्रत्येक सभा में लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा ,सभी जगहों पर सांसद का भव्य स्वागत हुआ !
ओबीसी आरक्षण पर सांसद ने दिया जवाब
सांसद ने ओबीसी आरक्षण के साथ सरकार के परिपत्र के कारण खिलवाड़ हो रहा है जिसे बर्दास्त नही किया जायेगा,उन्होंने कहा की ओबीसी आरक्षण के मामले में आर एल पी आंदोलित युवा वर्ग के साथ खड़ी है और सरकार को विसंगति दूर करनी ही पड़ेगी.
कांग्रेस-बीजेपी पर भी साधा निशाना
बेनीवाल ने अपनी सभाओं में राजनैतिक मुद्दो पर भी अपनी बात रखी और कहा की कांग्रेस और भाजपा दोनो की नीतियों से आम जन त्रस्त है, जहां राज्य सरकार हर मोर्चे पर* विफल नजर आ रही है वहीं केंद्र ने भी जनहित के मुद्दो से किनारा कर लिया,उन्होंने कहा 2023 के विधानसभा चुनावों में आर एल पी जनता के सहयोग से मजबूती से चुनाव लडेगी क्योंकि वर्तमान में आर एल पी ही राजस्थान में प्रमुख विपक्षी दल की भूमिका निभा रही है.
REPORTER - HANUMAN TANWAR