Trending Quiz : दुनिया का वो कौन सा जीव है, जो दुखी होने पर लाल रंग का पसीना छोड़ता है?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2507181

Trending Quiz : दुनिया का वो कौन सा जीव है, जो दुखी होने पर लाल रंग का पसीना छोड़ता है?

Trending Quiz : जीके सवालों का कोई दायरा नहीं होता है ये एक ऐसा सब्जेक्ट है जिसमें कहीं से भी कोई भी सवाल पूछा जा सकता है.

Which creature in the world releases red sweat when it is sad

General Knowledge Trending Quiz : आप किसी भी कंपटीटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो जानते होंगे कि भारत के सभी कंप्टीटिव एग्जाम्स में जीके के सवाल पूछे जाते हैं. सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के पॉइंट से सामान्य ज्ञान एक जरूरी विषय है, तो इंटरव्यू राउंड की जब बात आती है तो उसमें कैंडिडेट्स की क्षमता को चेक करने के लिए सबसे सही तरीका होता है सवाल जवाब करने का.

सवाल 1 - किस जानवर को सबसे ज्यादा गुस्सा आता है?

जवाब 1 - जंगली भेड़िया को सबसे ज्यादा गुस्सा आता है.

सवाल 2 - भारत की कौन सी ऐसी नदी है जो उल्टी बहती है?

जवाब 2 - गंगा-यमुना की तरह पवित्र मानी जाने वाली नर्मदा नदी मध्‍य प्रदेश और गुजरात की खास नदी है. ये भारत की एकमात्र नदी है जो उल्‍टी दिशा में बहती है.

सवाल 3 - हवाई जहाज से हम कहां नहीं जा सकते हैं?

जवाब 3 - हवाई जहाज से हम अंतरिक्ष में नहीं जा सकते हैं.

सवाल 4 - हवाई जहाज के तेल का टैंक कितने लीटर तक का होता है. 

जवाब 4 - यह हवाई जहाज के साइज पर निर्भर करता है कि वह कितना बड़ा है,  हवाई जहाज का फ्यूल टैंक करीब 1.5 लाख लीटर तक का होता है. 

सवाल 5 - दुनिया का सबसे खूबसूरत जानवर किसे माना जाता है?

जवाब 5 - दुनिया का सबसे खूबसूरत जानवर बंगाल टाइगर को माना जाता है.

सवाल 6 - इंसान अपने जीवन में कितने साल सोते हुए बिताता है?

जवाब 6 - इंसान अपने जीवन में करीब 25 साल सोते हुए बिताता है.

सवाल 7 - दुनिया का वो कौन सा जीव है, जो दुखी होने पर लाल रंग का पसीना छोड़ता है?

जवाब 7 - हिप्पो नाम का जीव जब दुखी होता है तो लाल रंग का पसीना छोड़ता है.

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news