मकराना में मार्बल खदान का रास्ता ढहने से ट्रैक्टर चालक और मजदूर की मौत, मुआवजे की मांग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1320411

मकराना में मार्बल खदान का रास्ता ढहने से ट्रैक्टर चालक और मजदूर की मौत, मुआवजे की मांग

मकराना में गुरुवार को मार्बल खदान का रास्ता ढहने से ट्रैक्टर ट्रॉली के चालक और सहायक मजदूर की मौत के मामले में शुक्रवार को दोपहर 12:00 बजे तक दोनों शवों का पोस्टमार्टम नहीं हो सका.

मकराना में मार्बल खदान का रास्ता ढहने से ट्रैक्टर चालक और मजदूर की मौत, मुआवजे की मांग

Makarna:  आपको बता दें गुरुवार को दोपहर 12:00 बजे के लगभग कालानाड़ा से चावंडिया गांव की ओर जाने वाले मार्ग मार्बल ब्राउन रेंज की एक खान रास्ते की साइड से ढह गई थी. इस दौरान वहां से गुजर रहा ट्रैक्टर ट्रॉली सहित चालक और उसका सहायक मजदूर खदान के अंदर गिर गए थे. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी. जिसके बाद मकराना पुलिस द्वारा दोनों शवों को शाम तक बाहर निकालकर राजकीय उप जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया था. बीती शाम से ही मृतक रामदेव लोहार और उमा राम लोहार दोनों निवासी बिदियाद के परिजन खान मालिक व प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहे हैं. 

आज सुबह दोनों मृतकों के परिजन काफी तादाद में अस्पताल परिसर में एकत्रित हो गए. पुलिस प्रशासन और खान मालिक के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि जब तक मुआवजा राशि नहीं दी जाएगी, तब तक शवों का पोस्टमार्टम नहीं होगा. साथ ही वे वहां पर धरने पर बैठ गए हैं. 

उधर मकराना थाना अधिकारी प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया कि 25 अगस्त को भाकरों की ढाणी निवासी मांगीलाल भाकर की ब्राउन खान रास्ते की साइड से ढह गई थी. वहां से गुजर रहे ट्रैक्टर ट्रॉली सहित दो लोग खदान के अंदर गिर गए थे. दोनों की मौत हो गई थी. जिनके शव को बाहर निकलवा कर मोर्चरी में रखवाया गया है. दोनों के परिजनों द्वारा अभी तक पुलिस को कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है. दोनों मृतकों के परिजनों द्वारा मुआवजे की मांग की जा रही है. 

Reporter- Hanuman Tanwar

ये भी पढ़ें- विधि विज्ञान प्रयोगशाला में 18 नए पद सृजित, अब 144 पदों का हुआ कैडर, सीएम ने दी मंजूरी

Rajasthan Student Election: पैरों में गिरकर मांगे जा रहे वोट, कह रहे- अब आप ही भगवान

बड़ा झटका: गुलाम नबी आजाद ने छोड़ी कांग्रेस, सोनिया गांधी को 5 पेज का भेजा इस्तीफा

दूसरी न्यूज के लिए यहां क्लिक करें

Trending news