सेवा का जज्बा जेहन में हो तो उम्र कोई बाधा खड़ी नहीं कर सकती, इसका ज्वलंत उदाहरण बुजुर्ग महिला श्रीमती निहाल कंवर धर्म पत्नी स्व, श्री बलवंत सिंह लखावत हैं.
Trending Photos
Sojat: सेवा का जज्बा जेहन में हो तो उम्र कोई बाधा खड़ी नहीं कर सकती, इसका ज्वलंत उदाहरण बुजुर्ग महिला श्रीमती निहाल कंवर धर्म पत्नी स्व, श्री बलवंत सिंह लखावत हैं, जो समाज के लिए प्रेरणा स्रोत बनी हुई है अपनी पेंशन की राशि से सोजत के राजकीय चिकित्सालय में शिशु वार्ड के पास शिशुओं को फीडिंग करवाने के लिए उनकी माताओं हेतु पांच बैड के वार्ड का निर्माण कार्य शुरू करवाया हैं जो तेजी से चल रहा हैं और एक माह में यह बनकर तैयार हो जाएगा.
धर्म परायण श्रीमती निहाल कंवर ने मिशन सेवा ही संकल्प की प्रेरणा देकर अन्य महिलाओं और भामाशाहों के लिए मार्ग प्रशस्त किया है. उनका मानना हैं कि ईश्वर ने जब मनुष्य जीवन दिया हैं तो हमारा भी धर्म हैं कि हम इसे परोपकार की राह में लगाकर साकार बनाएं. अपने पुत्रों अखेसिंह लखावत और अनोपसिंह लखावत के लिए भी माताजी वरदान बनी हुई हैं. उन्होंने अपने पुत्रों को समाजसेवा की राह में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी हैं और उनके छोटे पुत्र अनोपसिंह लखावत सोजत क्षेत्र में सामाजिक संस्थाओं के लिए प्रेरक भामाशाह बनें हुए हैं.
भारत विकास परिषद् के अध्यक्ष होने के साथ-साथ वे सभी सामाजिक संस्थाओं में सामंजस्य स्थापित कर परोपकार के क्षेत्र में मिसाल कायम कर रहें हैं. धर्म परायण श्रीमती निहाल कंवर ने सभी से अपील की हैं कि मिशन सेवा ही संकल्प है के तहत परोपकार और सामाजिक क्षेत्र में आगे आने के साथ इस क्षेत्र के सबसे बड़े आचार्य रघुनाथ जैन स्मृति राजकीय चिकित्सालय में आपातकालीन सुविधाएं बढ़ाने के लिए जो भी सहयोग बन पड़े करें. ज्ञातव्य है कि श्रीमती निहाल कंवर द्वारा बालिका शिक्षा और महिला सशक्तिकरण और कोरोना काल में भी सदैव बढ़चढ़ कर मदद की गई थी.
श्रीमती निहाल कंवर और उनके सुपुत्रो अखेसिंह लखावत और अनोपसिंह लखावत की सेवा भावना के जज्बे की क्षेत्र के सामाजिक संगठनों और गणमान्य जनों सोजत सेवा मंडल के मंत्री पुष्पत राज मुणोत, अभिनव कला मंच अध्यक्ष गोरधनलाल गहलोत सचिव चेतन व्यास, वरिष्ठ नागरिक समिति अध्यक्ष सुरेश ओझा, पेंशनर समाज अध्यक्ष लालचंद मोयल, डा, आनंद भाटी, समाजसेवी जुगल किशोर निकुंम, मनीष पालरिया, हितेंद्र व्यास, पीएन व्यास, भारत विकास परिषद् सचिव, रामस्वरूप भटनागर, रामकिशोर राठौड़, धनपत प्रजापत, प्रकाश सोनी, मेहंदी दलाल एसोसिएशन अध्यक्ष ताराचंद सैनी, ताराचंद गहलोत, रोशनी फाउंडेशन के अध्यक्ष अशोक बारहठ, वीर बहादुर सिंगाड़िया,अधिवक्ता गजेंद्र मेहता सहित प्रबुद्ध जनों ने सराहना करते हुए अन्य लोगों को इससे प्रेरणा गृहण करने की अपील की हैं.
Report: Subhash Rohiswal
यह भी पढ़ें - सोजत में पानी के लिए पार्षद की अनोखी पहल, लोग बोले- भगवान भागीरथ का अवतार हैं