PTM के लिए MGES की आनोखी पहल, पीले चावल बांट कर पेरंट को किया इनवाइट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1469493

PTM के लिए MGES की आनोखी पहल, पीले चावल बांट कर पेरंट को किया इनवाइट

Marwar Junction News: पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन में राज्य सरकार के निर्देश  से इस वर्ष की पहली राजस्थान शिक्षक अभिभावक दक्षता बैठकों का आयोजन किया जा रहा है. जिसके लिए  महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय के प्रिंसिपल ने छात्र छात्राओं के परिजनों को पीले चावल बांटकर अभिभावको को इनवाइट किया गया. 

PTM  के लिए MGES की आनोखी पहल, पीले चावल बांट कर पेरंट को किया इनवाइट

Marwar Junction News: पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन में राज्य सरकार के निर्देश से इस वर्ष की पहली राजस्थान शिक्षक अभिभावक दक्षता बैठको का शनिवार को जिले भर में आयोजन शुरू हो गाया. बता दें कि  राज्य सरकार और शिक्षा विभाग के निर्देश से सरकारी स्कूलो के छात्र- छात्राओं के शारीरिक मानसिक शैक्षिक एवं बौद्धिक स्तर एवं विकास के लिए यह बैठक आयोजित करवाई जा रही है. 

ये भी पढ़ें- Rajasthan ACB ने इस साल नवंबर माह तक का जारी किया रिपोर्ट कार्ड, प्रस्तुत किया एक्शन का पूरा लेखा-जोखा, बनाया नया रिकॉर्ड

मारवाड़ उपखंड मुख्यालय के एकमात्र महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय पर संस्था प्रधान ने एक सुंदर मिसाल पेश करते हुए अपने विद्यालय के छात्र छात्राओं के परिजनों को पीले चावल बांटे एवं आमंत्रण भेजा. इस अवसर के लिए स्कूल को भी भव्य तरीके से सजाया गया और छात्र-छात्राओं  के जरिए माल्यार्पण एवं तिलक लगाकर अभिभावकों का स्वागत किया गया.

इस अवसर पर  सरकारी विद्यालयों के प्रधानाचार्य, विद्यालय के स्टाफ एवं अभिभावकों की छात्र-छात्राओं के शैक्षिक एवं बौद्धिक विकास के बारे में जानकारी प्राप्त की गई

एवं शैक्षिक स्तर प्रगति रिपोर्ट के बारे में जानकारी ली गई. साथ ही छात्र-छात्राओं के शैक्षिक एवं अन्य समस्याओं पर भी मंथन किया गया. गौरतलब है कि शिक्षा विभाग के निर्देश से समूचे जिले भर में अभिभावक बैठकों का आयोजन हो रहा है. जिससे स्कूलो के छात्र- छात्राओं के शारीरिक मानसिक शैक्षिक एवं बौद्धिक स्तर एवं विकास पर अभिभावकों से चर्चा की जा सके.

Reporter: Subhash Rohiswal

ये भी पढ़ें- ये भी पढ़ें- Raju thehat murder : कौन है रोहित गोदारा जिसने राजू ठेहट की हत्या की, 150 बदमाशों की गैंग संभालता है, लॉरेंस का है खास आदमी

Trending news